केएल राहुल ने क्रिस गेल को लेकर आईपीएल का एक किस्सा बताया है। केएल राहुल ने कहा कि क्रिस गेल को राशिद खान के खिलाफ गुस्सा आया था। केएल राहुल ने आगे कहा कि क्रिस गेल ने राशिद खान की धुनाई करने का मन पहले ही बना लिया था और मुझसे कहा भी था कि राशिद खान आकर मुझे घूरेगा तो मैं उसे फिनिश कर दूंगा।
केएल राहुल ने ओपन नेट्स शॉ में कहा कि आईपीएल में हमारा मैच सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ था। क्रिस गेल मेरे पास आए और कहा कि राशिद खान मेरे सामने आकर घूरेगा तो मैं उसे फिनिश कर दूंगा। यहाँ फिनिश करने का मतलब बल्ले से जवाब देने का था। क्रिस गेल ने यह जवाब उस मैच में दिया भी था।
यह भी पढ़ें: वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार LBW आउट होने वाले बल्लेबाज
केएल राहुल ने बताई क्रिस गेल की कहानी
केएल राहुल ने कहा कि क्रिस गेल नहीं चाहते थे कि कोई स्पिनर उनके सामने आए और घूरकर चला जाए। राशिद खान ने ऐसा किया तो मैं उसे खत्म कर दूंगा। इसके बाद क्रिस गेल ने मैच में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए हैदराबाद के सभी गेंदबाजों की धुनाई की। राशिद खान भी उन गेंदबाजों में शामिल थे। क्रिस गेल ने 63 गेंद पर 104 रन की पारी खेली थी। क्रिस गेल से आए ज्यादातर रन छक्कों के रूप में ही थे। उन्होंने कुल 11 छक्के जड़ते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजों को लाइन और लेंथ से भटका दिया था। किंग्स इलेवन पंजाब ने पंद्रह रन से मुकाबला अपने नाम किया था।
गौरतलब है कि क्रिस गेल का आईपीएल इतिहास भी धाकड़ ही रहा है। उन्होंने कई अलग-अलग टीमों की तरफ से टूर्नामेंट में खेलते हुए गेंदबाजों के साथ बराबर न्याय किया है। क्रिस गेल ने आईपीएल में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड भी बनाया है। उनके नाम आईपीएल में नाबाद 175 रन बनाने का रिकॉर्ड है। यह कीर्तिमान आज तक कोई बल्लेबाज नहीं तोड़ पाया है। क्रिस गेल ने अभी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास नहीं लिया है। विभिन्न देशों के टी20 टूर्नामेंट में खेलते हुए उन्हें देखा जाता है जहाँ उनका बल्ला बोलता है।