मैं खुद से काफी हैरान था कि मैंने इतने शांत तरीके से कैसे बल्लेबाजी की, केएल राहुल का बयान

Nitesh
केएल राहुल ने पहली पारी में जबरदस्त शतक लगाया
केएल राहुल ने पहली पारी में जबरदस्त शतक लगाया

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के सलामी बल्लेबाज और सेंचूरियन टेस्ट मैच में शतक जड़ने वाले केएल राहुल (KL Rahul) ने अपनी बल्लेबाजी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि उन्हें खुद पर यकीन नहीं हो रहा है कि आखिर उन्होंने इतनी शांत तरह से बल्लेबाजी कैसे की।

केएल राहुल ने उसी तरह की बल्लेबाजी की जिसकी उम्मीद पूरी भारतीय टीम और फैंस कर रहे थे। रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में केएल राहुल और मयंक अग्रवाल के ऊपर बड़ी जिम्मेदारी थी और दोनों ही खिलाड़ियों ने काफी शानदार तरीके से बल्लेबाजी की। उन्होंने नई गेंद को अच्छी तरह से खेला।

केएल राहुल ने जिस तरह की बैटिंग की उसकी काफी तारीफ हो रही है। हर कोई उनकी पारी की प्रशंसा किए बिना नहीं रह पा रहा है। वहीं केएल राहुल खुद हैरान हैं कि उन्होंने कैसे अपने आप पर काबू रखते हुए शानदार तरीके से शतक लगाया। पहले दिन के खेल के बाद बीसीसीआई से बातचीत में उन्होंने अपनी शानदार बैटिंग को लेकर प्रतिक्रिया दी।

मैं लगातार अपना फोकस बनाए रखने की कोशिश कर रहा था - केएल राहुल

उन्होंने कहा "हमारी तैयारी काफी अच्छी थी। जितने भी बल्लेबाजों ने पहले दिन बैटिंग की वो सभी काफी फोकस्ड थे। मैं खुद से हैरान था कि मैं मैदान में कितना शांत था। मैं हमेशा वर्तमान में रहने की तरफ ध्यान देता हूं और गेंद को उसकी मेरिट के हिसाब से खेलता हूं। मुझे काफी खुशी है कि मैं इतनी अच्छी पारी खेल पाया।"

केएल राहुल ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में जबरदस्त शतक लगाया। केएल राहुल और मयंक अग्रवाल ने भारतीय टीम को जबरदस्त शुरूआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 117 रनों की शानदार साझेदारी की। मयंक अग्रवाल ने भी 60 रनों की बेहतरीन पारी खेली।

Quick Links

Edited by Nitesh
Be the first one to comment