एशिया कप के लिए भारतीय टीम को लग सकता है बड़ा झटका, दिग्गज खिलाड़ी के बाहर होने की संभावना

Nitesh
India v Australia - 1st ODI
केएल राहुल इस वक्त इंजरी का शिकार हैं

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को सितंबर में एशिया कप (Asia Cup) खेलना है और इस दौरान टीम को अपने स्टार बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) की कमी खल सकती है। खबरों के मुताबिक केएल राहुल एशिया कप तक नहीं फिट हो पाएंगे और इस टूर्नामेंट से बाहर हो सकते हैं।

केएल राहुल को आईपीएल 2023 के दौरान चोट लग गई थी। एकाना स्टेडियम में केएल राहुल को आरसीबी के खिलाफ मुकाबले के दौरान चोट लगी थी। केएल राहुल गेंद के पीछे भाग रहे थे और तभी उनकी मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था और इसके बाद उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा था। केएल राहुल के पैर में दिक्कत हुई थी और उनकी इंजरी इतनी गहरी थी कि उन्हें ना केवल आईपीएल बल्कि WTC फाइनल से भी बाहर होना पड़ा था।

केएल राहुल एशिया कप में हिस्सा नहीं ले पाएंगे - रिपोर्ट्स

उन्होंने इंग्लैंड में अपनी सर्जरी करवाई थी लेकिन अब खबरें आ रही हैं कि वो एशिया कप तक नहीं फिट हो पाएंगे। क्रिकट्रैकर की खबर के मुताबिक केएल राहुल चोट की वजह से एशिया कप की टीम का हिस्सा नहीं होंगे। अगर केएल राहुल एशिया कप से बाहर होते हैं तो फिर वर्ल्ड कप के लिए उनकी तैयारियों को एक तगड़ा झटका होगा। उनकी अनुपस्थिति में संजू सैमसन को लंबा मौका मिल सकता है जिनका चयन हाल ही में वेस्टइंडीज टूर के लिए भारतीय टीम में हुआ है।

आपको बता दें कि भारतीय टीम के कई खिलाड़ी हैं जो इस वक्त इंजरी का शिकार हैं। केएल राहुल के अलावा ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह और श्रेयस अय्यर जैसे दिग्गज चोट की समस्या से जूझ रहे हैं। भारतीय टीम को इस साल वनडे वर्ल्ड कप खेलना है और इसी वजह से इन खिलाड़ियों की फिटनेस काफी अहम हो जाती है। टीम मैनेजमेंट और फैंस यही चाहते हैं कि ये खिलाड़ी जल्द से जल्द मैदान में वापसी करें।

Quick Links

Edited by Nitesh
App download animated image Get the free App now