केएल राहुल जल्द करेंगे शादी, बड़ी खबर आई सामने

India v New Zealand - T20 International
India v New Zealand - T20 International

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के प्रमुख बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। अगले तीन महीने में वो बॉलीवुड एक्ट्रेस आथिया शेट्टी के साथ शादी कर लेंगे। केएल राहुल और आथिया शेट्टी पिछले तीन साल से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं और खबरों के मुताबिक इनके शादी की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। केएल राहुल इस वक्त भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं और इंजरी से रिकवर कर रहे हैं।

न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक केएल राहुल के परिवार ने हाल ही में मुंबई में आथिया शेट्टी के परिवार वालों से मुलाकात की। आथिया और राहुल ने इस दौरान अपने-अपने परिवार के साथ अपने नए घर भी गए। शादी के बाद दोनों लोग यहीं पर रहेंगे। शादी समारोह की तैयारी खुद आथिया कर रही हैं और मुंबई में ही शादी होने की उम्मीद है।

आपको बता दें कि आथिया शेट्टी बॉलीवुड सुपरस्टार सुनील शेट्टी की बेटी हैं। उन्होंने कहा कि समय बदल चुका है और ये केएल राहुल और आथिया शेट्टी के ऊपर डिपेंड करता है कि वो क्या चाहते हैं। इसके अलावा सुनील शेट्टी ने अपने बेटे अहान के भी शादी की इच्छा जताई है।

केएल राहुल इस वक्त इंजरी से उबर रहे हैं

आथिया शेट्टी हाल ही में जर्मनी गई हैं, जहां पर केएल राहुल अपनी इंजरी से रिकवर हो रहे हैं। माना ये जा रहा है कि वो वहां पर एक और महीने रहेंगी जब तक केएल राहुल ठीक नहीं हो जाते हैं। केएल राहुल को साउथ अफ्रीका के खिलाफ होम सीरीज से पहले चोट लग गई थी। रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में उन्हें टीम का कप्तान बनाया गया था लेकिन वो इंजरी का शिकार हो गए थे और उसके बाद से ही वो इंडियन टीम से बाहर चल रहे हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now