KL Rahul Aim comeback to India T20I team: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल के लिए ये दौर कुछ खास नहीं चल रहा है। वो टीम इंडिया के लिए पिछले कुछ सालों में सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक रहे हैं, लेकिन टेस्ट फॉर्मेट में उनके स्थान पर तलवार लटक रही है। इसी बीच केएल राहुल ने टीम इंडिया के लिए अपना एक स्पेशल टारगेट बनाया है, जिसमें वो एक बार फिर से भारतीय टी20 टीम में वापसी करना चाहते हैं।
जी हां....भले ही केएल राहुल का टेस्ट में स्थान खतरे में पड़ गया हो, लेकिन उनका इरादा ही कुछ और है। वो अब एक बार फिर से करीब 2 साल बाद टीम इंडिया की टी20 टीम में जगह बनाना चाहते थे। इस बात को उन्होंने खुद अपनी जुबां से कहा है। राहुल टीम इंडिया की टी20 फॉर्मेट की टीम में वापसी के लिए आईपीएल 2025 को अपना मंच बनाना चाहते हैं और इसी के दम पर वापसी पर नजरें टिकी हैं।
केएल राहुल करना चाहते हैं भारत की टी20 टीम में वापसी
टीम इंडिया के लिए टी20 फॉर्मेट में पिछले कुछ समय से बाहर चल रहे केएल राहुल ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ हुए एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि,
"मेरा लक्ष्य भारतीय टी20 टीम में वापसी करना है। आईपीएल 2025 मेरे लिए मंच होगा।"
भारतीय क्रिकेट टीम के लिए स्टार बल्लेबाज केएल राहुल ने अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच ठीक 2 साल पहले खेला था। उन्होंने 2022 के टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ एडिलेड में सेमीफाइनल मैच खेला, जिसके बाद वो अब तक वापसी नहीं कर पाए हैं। अब 2 साल लगातार टी20 इंडिया टीम से बाहर रहने के बाद राहुल अचानक से ही फिर से वापसी करने की फिराक में हैं।
केएल राहुल ने साल 2016 में टी20 इंटरनेशनल करियर की शुरुआत की। वो भारतीय टीम के लिए अब तक 72 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 37.75 की कमाल की औसत और 140 के करीब की स्ट्राइक रेट से 2265 रन बनाए हैं, जिसमें उनके नाम 2 शतक के साथ ही 22 अर्धशतकीय पारियां हैं। अब वो फिर से वापसी कर पाते हैं या नहीं ये देखना दिलचस्प होगा।