टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर आकाश चोपड़ा का मानना है कि केएल राहुल (KL Rahul) वर्ल्ड कप 2023 के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर साबित हो सकते हैं। आकाश चोपड़ा के मुताबिक लोग भूल जाते हैं कि कीपर भी एक तरह का ऑलराउंडर ही होता है और मुझे लगता है कि केएल राहुल इस बार बेहतरीन ऑलराउंडर साबित होने वाले हैं।
केएल राहुल की अगर बात करें तो वर्ल्ड कप 2023 में विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी उनके ऊपर ही है। टीम इंडिया में इशान किशन स्पेशलिस्ट विकेटकीपर के तौर पर मौजूद हैं लेकिन उनकी प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बन पा रही है और इसी वजह से केएल राहुल विकेटकीपिंग कर रहे हैं। अभी तक उनकी कीपिंग काफी अच्छी रही है।
केएल राहुल जबरदस्त ऑलराउंडर साबित हो सकते हैं - आकाश चोपड़ा
आकाश चोपड़ा के मुताबिक कीपर ऑलराउंडर के तौर पर केएल राहुल काफी बेहतरीन साबित हो सकते हैं। उन्होंने वन क्रिकेट यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा,
केएल राहुल बेहतरीन ऑलराउंडर साबित होने वाले हैं। वो गेंदबाजी तो नहीं करेंगे लेकिन कीपिंग करते हैं। हम भूल जाते हैं कि कीपिंग भी एक बड़ा काम है। हो सकता है कि दो-चार पारियां वो ऐसी खेल दें जिससे वो टूर्नामेंट के बेहतरीन ऑलराउंडर बन सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक पारी वो इस तरह की पहले ही खेल चुके हैं।
आपको बता दें कि केएल राहुल वर्ल्ड कप के पहले से ही काफी जबरदस्त फॉर्म में चल रहे थे। उन्होंने एशिया कप और उसके बाद ऑस्ट्रेलिया सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। बल्लेबाजी के अलावा विकेटकीपिंग में भी राहुल शानदार काम कर रहे हैं। केएल राहुल मिडिल ऑर्डर में टीम इंडिया के लिए एक मजबूत कड़ी बने हुए हैं। केएल राहुल के फॉर्म में होने से टॉप ऑर्डर के ऊपर से दबाव काफी ज्यादा हट गया है। टीम यही उम्मीद करेगी कि वो अपना बेहतरीन प्रदर्शन इसी तरह से जारी रखें।