भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज को लेकर चौंकाने वाली खबर सामने आई है।खबरों के मुताबिक इस टेस्ट सीरीज के दौरान टर्निंग पिचें तैयार की जाएंगी और इसी वजह से स्पिनर्स की भूमिका अहम रहने वाली है। वहीं केएल राहुल विकेटकीपिंग नहीं करेंगे और उनकी बजाय केएस भरत को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलेगी और वो स्पेशलिस्ट विकेटकीपर की भूमिका निभाएंगे।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान केएल राहुल ने ही विकेटकीपिंग की थी। हालांकि साउथ अफ्रीका में गेंदबाजों को उतना टर्न नहीं मिलता है, बल्कि वहां पर पेस और बाउंस ज्यादा होता है। इसी वजह से केएल राहुल से वहां पर विकेटकीपिंग कराई गई थी। हालांकि भारत में स्पिन की मददगार पिचों पर भारतीय टीम मैनेजमेंट कोई रिस्क नहीं लेना चाहती है और इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक स्पेशलिस्ट विकेटकीपर के तौर पर केएस भरत को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाएगा।
भारतीय टीम कोई चांस नहीं लेना चाहती है - सोर्स
इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबर के मुताबिक इंग्लैंड सीरीज के लिए इस बार भी रैंक टर्नर पिच तैयार की जाएगी और इसी वजह से केएस भरत को कीपिंग में प्राथमिकता दी गई है। बीसीसीआई के एक सोर्स ने बताया,
भारतीय टीम एक बार फिर टर्निंग ट्रैक पर खेलेगी और इसी वजह से टीम मैनेजमेंट को लगता है कि स्पेशलिस्ट स्पिनर्स को खिलाना चाहिए। भारत के पास कई बेहतरीन स्पिनर हैं और इसी वजह से टीम कोई चांस नहीं लेना चाहती है। खासकर तब जब पिच से गेंद काफी स्पिन होगी।
आपको बता दें कि बाउंसी पिचों पर कीपिंग करना थोड़ा आसान होता है लेकिन स्पिनर्स की मददगार पिचों पर गेंद को जज करना काफी मुश्किल हो जाता है। शायद यही वजह है कि भारतीय टीम मैनेजमेंट ने केएस भरत से कीपिंग कराने का फैसला किया है, क्योंकि वो स्पेशलिस्ट कीपर हैं।