आईपीएल नीलामी के बाद कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम लिस्ट भी पूरी हो गई। उनकी टीम में कप्तान दिनेश कार्तिक सहित कुल 23 खिलाड़ी हैं। केकेआर ने इस बार नीलामी में 9 नए खिलाड़ी खरीदे। पैट कमिंस, इयोन मॉर्गन जैसे बड़े खिलाड़ी इस टीम के साथ जुड़े हैं। क्रिस ग्रीन और टॉम बेंटन को भी इस टीम में शामिल किया गया।
केकेआर की टीम में आठ विदेशी खिलाड़ी हैं। नीलामी के दौरान उन्होंने अचानक पैट कमिंस पर दिलचस्पी दिखाई और साढ़े पंद्रह करोड़ की भारी राशि देकर अपनी टीम में उन्हें शामिल कर लिया। पहले कमिंस के लिए दिल्ली और आरसीबी के बीच बोली लग रही थी लेकिन केकेआर ने अचानक रूचि दिखाते हुए उन्हें खरीद लिया।
यह भी पढ़ें:मुंबई इंडियंस की पूरी टीम की लिस्ट और जानकारी
इंग्लिश कप्तान इयोन मॉर्गन के आने से केकेआर की टीम सॉलिड नजर आ रही है। उथप्पा और क्रिस लिन जैसे खिलाड़ियों को रिलीज करने के बाद कुछ बड़े नामों को टीम में शामिल करना उनके लिए जरुरी था और नीलामी में यह साफ़ तौर पर दिखा। केकेआर ने कुछ बड़े खिलाड़ियों के लिए पूरी तरह रूचि दिखाई।
कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम लिस्ट
दिनेश कार्तिक (कप्तान), आंद्रे रसेल, हैरी गर्नी, कमलेश नागरकोटी, कुलदीप यादव, लोकी फर्ग्युसन, नितीश राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, रिंकू सिंह, संदीप वॉरियर, शिवम मावी, शुभमन गिल, सिद्धेश लाड, सुनील नरेन, इयोन मॉर्गन, पैट कमिंस, राहुल त्रिपाठी, वरुण चक्रवर्ती, मनिमारन सिद्धार्थ, क्रिस ग्रीन, टॉम बेंटन, प्रवीण ताम्बे और निखिल नायक।