आईपीएल 2023 का ऑक्शन (IPL 2023 Auction) हाल ही में 23 दिसंबर को कोच्चि में आयोजित हुआ था। इस साल 80 खिलाड़ियों को फ्रेंचाइजियों ने खरीदा और कुल मिलाकर 167 करोड़ रुपए खर्च हुए। हर फ्रेंचाइजी की तरह दो बार की आईपीएल विजेता कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने भी खरीदारी की। हालाँकि टीम के पास मात्र 7.05 करोड़ की ही पर्स वैल्यू थी, इसलिए बहुत अधिक महंगे खिलाड़ी नहीं खरीदे। केकेआर ने कुल 8 खिलाड़ियों को खरीदा और उनकी सबसे महंगी खरीद बांग्लादेश के दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन रहे, जिन्हें टीम ने 1 करोड़ 50 लाख में खरीदा। वहीं नामीबिया के ऑलराउंडर डेविड वीजे को भी 1 करोड़ की रकम देकर शामिल किया।
इन दोनों के अलावा फ्रेंचाइजी ने बांग्लादेश के लिटन दास, मनदीप सिंह और घरेलू क्रिकेट में धमाल मचाने वाले विकेटकीपर एन जगदीसन को भी शामिल किया है। ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइजी ने गुजरात टाइटंस से ट्रेड के माध्यम से तेज गेंदबाज लोकी फर्ग्युसन, बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज और दिल्ली कैपिटल्स से शार्दुल ठाकुर को शामिल किया था।
आईपीएल 2022 में केकेआर का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था और टीम ने लीग चरण का समापन सातवें स्थान पर किया था। श्रेयस अय्यर की अगुवाई में केकेआर ने शुरुआत अच्छी की थी लेकिन इसके बाद उन्हें कई मुकाबलों में हार मिली। इस बार टीम ने घरेलू क्रिकेट के दिग्गज कोच चंद्रकांत पंडित को हेड कोच बनाया है, जो ब्रेंडन मैकलम की जगह लेंगे। अगले सीजन केकेआर बेहतर प्रदर्शन करते हुए ट्रॉफी जीतने के इरादे से उतरेगी।
आईपीएल 2023 ऑक्शन में कोलकाता नाइटराइडर्स द्वारा खरीदे गए खिलाड़ी
एन जगदीशन (90 लाख रुपये), वैभव अरोड़ा (60 लाख रुपये), सुयश शर्मा (20 लाख रुपये), डेविड वीजे (1 करोड़ रुपये), कुलवंत खेजरोलिया (20 लाख रुपये), लिटन दास (50 लाख रुपये), मनदीप सिंह (50 लाख रुपये), शाकिब अल हसन (1.5 करोड़ रुपये)।
आईपीएल 2023 के लिए कोलकाता नाइटराइडर्स का स्क्वाड
श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, रहमानुल्लाह गुरबाज, वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, सुनील नारेन, शार्दुल ठाकुर, लोकी फर्ग्युसन, उमेश यादव, टिम साउदी, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, अनुकूल रॉय, रिंकू सिंह, एन जगदीशन, वैभव अरोड़ा, सुयश शर्मा, डेविड वीजे, कुलवंत खेजरोलिया, लिटन दास, मनदीप सिंह, शाकिब अल हसन।