Kolkata Knight Riders full squad after IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने वेंकटेश अय्यर के रूप में एक बड़ी खरीद की। उन्होंने अपने चैंपियन खिलाड़ी के लिए 23.75 करोड़ रुपए की भारी-भरकम कीमत रकम करके सबको हैरान कर दिया। उन्हें इतनी बड़ी कीमत पर खरीदने के चलते कोलकाता के पर्स में ज्यादा पैसे नहीं बचे और उन्हें हिसाब से ही प्लेयर को खरीदना पड़ा।
कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में कुल 15 खिलाड़ियों को खरीदा है और 50.95 करोड़ रुपये की रकम खर्च की है। हालांकि, रिटेंशन के दौरान उन्होंने सिर्फ 57 करोड़ रुपए ही खर्च किए, लेकिन नियमों के चलते उनके पर्स में से 69 करोड़ की लिमिट की कटौती हुई और वह 51 करोड़ रुपए की पर्स के साथ ऑक्शन में उतरे थे।
IPL 2025 Mega Auction से पहले KKR के द्वार रिटेन किए गए खिलाड़ी
आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ने कुल 6 खिलाड़ियों को रिटेन किया था, जिसमें चार कैप्ड और दो अनकैप्ड खिलाड़ी शामिल थे। उन्होंने रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, हर्षित राणा और रमनदीप सिंह को ऑक्शन से पहले रिटेन किया था।
ये खिलाड़ी हुए थे रिटेन: रिंकू सिंह (13 करोड़ रुपये), वरुण चक्रवर्ती (12 करोड़ रुपये), सुनील नरेन (12 करोड़ रुपये), आंद्रे रसेल (12 करोड़ रुपये), हर्षित राणा (4 करोड़ रुपये), रमनदीप सिंह (4 करोड़ रुपये)
KKR द्वारा IPL 2025 नीलामी में खरीदे गए खिलाड़ी
वेंकटेश अय्यर (23.75 करोड़ रुपये), क्विंटन डी कॉक (3.60 करोड़ रुपये), रहमानुल्लाह गुरबाज (2 करोड़ रुपये), एनरिक नॉर्खिया (6.50 करोड़ रुपये), अंगकृष रघुवंशी (3 करोड़ रुपये), वैभव अरोड़ा (1.80 करोड़ रुपये), मयंक मारकंडे (30 लाख रुपये), रोवमैन पॉवेल (1.50 करोड़ रुपये), मनीष पांडे (75 लाख रुपये), स्पेंसर जॉनसन (2.80 करोड़ रुपये), अजिंक्य रहाणे (1.5 करोड़ रुपये), लवनिथ सिसोदिया (30 लाख रुपये), अनुकूल रॉय (40 लाख रुपये), मोईन अली (2 करोड़ रुपये), उमरान मलिक (75 लाख रुपये)।
IPL 2025 के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स का पूरा स्क्वाड
रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, हर्षित राणा, रमनदीप सिंह, वेंकटेश अय्यर, क्विंटन डी कॉक, रहमानुल्लाह गुरबाज़, एनरिक नॉर्खिया, अंगकृष रघुवंशी, वैभव अरोड़ा, मयंक मारकंडे, रोवमैन पॉवेल, मनीष पांडे, स्पेंसर जॉनसन, अजिंक्य रहाणे, लवनिथ सिसोदिया, अनुकूल रॉय, मोईन अली, उमरान मलिक