कोलकाता नाइट राइडर्स का प्रमुख स्पिनर IPL 2024 से हुआ बाहर, रिप्लेसमेंट के रूप में 16 वर्षीय खिलाड़ी शामिल

कोलकाता नाइट राइडर्स (Photo Courtesy: AP)
कोलकाता नाइट राइडर्स (Photo Courtesy: AP)

आईपीएल (IPL) 2024 का रोमांच जारी है और खेले जा रहे सीजन के शुरुआती सप्ताह में ही कई जबरदस्त मुकाबले देखने को मिल चुके हैं। हालाँकि, इस सीजन से कई खिलाड़ी ऐसे रहे, जो चोटिल होकर पूरी तरह से बाहर हो गए और अब इसमें अफगानिस्तान के मिस्ट्री स्पिनर मुजीब उर रहमान (Mujeeb Ur Rahman) का नाम भी शामिल हो गया है, जो लीग के 17वें सीजन में दो बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा थे। केकेआर ने मुजीब की जगह अफगानिस्तान के ही 16 वर्षीय स्पिनर अल्लाह गजनफर (Allah Ghazanfar) को शामिल किया है।

अफगानिस्तान के प्रमुख स्पिनर मुजीब उर रहमान ने आईपीएल में अपना आखिरी मुकाबला 2021 के सीजन में सनराइज़र्स हैदराबाद की तरफ से मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेला था। इसके बाद उन्हें लीग में मौका नहीं मिला। हालाँकि, मौजूदा सीजन के आगाज से पहले 19 दिसंबर, 2023 को दुबई में हुए ऑक्शन के दौरान मुजीब को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 2 करोड़ के बेस प्राइस में खरीदा और अपने स्पिन आक्रमण को मजबूत किया। हालाँकि, अब वह चोट के कारण नजर नहीं आएंगे।

अल्लाह गजनफर को रिप्लेसमेंट के रूप में मिला मौका

(Photo Courtesy: ACB)
(Photo Courtesy: ACB)

इस बार के आईपीएल ऑक्शन में सबसे युवा खिलाड़ी के रूप में रजिस्ट्रेशन कराने वाले अल्लाह गजनफर को अनसोल्ड रहने के कारण निराश होना पड़ा लेकिन अब मुजीब उर रहमान की चोट उनके लिए एक बड़ा मौका बनकर आई है। केकेआर ने गजनफर को 20 लाख के बेस प्राइस में शामिल किया है। इस खिलाड़ी ने अफगानिस्तान के लिए अभी तक 2 वनडे खेले हैं लेकिन T20I डेब्यू नहीं किया है। वहीं, ओवरआल 3 T20 मुकाबलों में 5 विकेट चटकाए हैं।

IPL 2024 के लिए केकेआर का अपडेट स्क्वाड

श्रेयस अय्यर (कप्तान), आंद्रे रसेल, अनुकूल रॉय, हर्षित राणा, नितीश राणा, रहमानुल्लाह गुरबाज, रिंकू सिंह, सुनील नारेन, सुयश शर्मा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती, वेंकटेश अय्यर, केएस भरत, चेतन सकारिया, मिचेल स्टार्क, अंगक्रिश रघुवंशी, रमनदीप सिंह, शेरफेन रदरफोर्ड, मनीष पांडे, साकिब हुसैन, दुश्मंथा चमीरा, फिल साल्ट, अल्लाह गजनफर

Quick Links