सुनील नारेन ने दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों की उड़ाई धज्जियाँ, KKR ने IPL पावरप्ले में बनाया रिकॉर्ड स्कोर

(Photo Courtesy: BCCI)
(Photo Courtesy: BCCI)

IPL 2024 का 16वां मुकाबला विशाखापट्टनम में दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (DC vs KKR) के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, जो पावरप्ले में ही पूरी तरह सही साबित हुआ। कोलकाता की टीम की तरफ से सुनील नारेन ने तूफानी बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और विपक्षी गेंदबाजों की धज्जियाँ उड़ाई। नारेन की धुआंधार बल्लेबाजी की बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल में अपना दूसरा सबसे बड़ा पावरप्ले का स्कोर बना दिया है।

दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों ने पावरप्ले के शुरूआती दो ओवरों में कोलकाता नाइट राइडर्स के सुनील नारेन और फिल साल्ट को बाँध कर रखा लेकिन इसके बाद रनों की बारिश शुरू ही। पहले दो ओवरों में कुल 17 रन आये लेकिन तीसरे ओवर में 15 और चौथे ओवर में 26 रन आये। वहीं, पांचवें ओवर में 12 और छठे ओवर में कुल 18 रन आये। इस तरह कोलकाता नाइट राइडर्स ने पावरप्ले समाप्त होने पर छह ओवर में 88/1 का स्कोर बनाया, जो उसका आईपीएल में दूसरा सर्वाधिक पावरप्ले स्कोर है।

केकेआर का आईपीएल में सबसे बड़ा पावरप्ले स्कोर 105/0 है, जो उसने 2017 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ बनाया था। वहीं, दूसरा सबसे बड़ा स्कोर 85/0 भी आरसीबी के खिलाफ ही बनाया था, जो मौजूदा सीजन में आया था लेकिन अब यह पीछे छूट गया है। केकेआर ने आज डीसी के खिलाफ अपने दूसरे सबसे बड़े पावरप्ले स्कोर के रिकॉर्ड को तोड़ा।

पावरप्ले के दौरान सुनील नारेन ने अपना अर्धशतक पूरा किया और शुरूआती छह ओवर के बाद 21 गेंदों में 52 रन बनाकर नाबाद थे। फिल साल्ट ने 12 गेंदों में चार चौके लगाते हुए 18 रन बनाये। वहीं, अंगकृष रघुवंशी ने 3 गेंदों में नाबाद 10 रन बनाये थे।

कोलकाता नाइट राइडर्स ने जिस तरह की शुरुआत की है, उसे देखते हुए एक बड़े स्कोर की संभावना लग रही है। दिल्ली कैपिटल्स को जल्द से जल्द वापसी का रास्ता तलाशना होगा।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now