आईपीएल 2019: कोलकाता नाइट राइडर्स रोस्टर, मालिक, संभावित प्लेइंग इलेवन, टाइम टेबल और टीम का पूरा विश्लेषण

Ankit
Enter cसी8

कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल के इतिहास में सबसे सफल टीमों में से एक है। अब तक कोलकाता ने गौतम गंभीर की कप्तानी में दो बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है। पिछले सत्र में दिनेश कार्तिक की कप्तानी में भी टीम ने उम्दा प्रदर्शन किया था, हालांकि फाइनल में पहुंचने में असफल रही थी। पिछली गलतियों से सबक लेकर टीम इस सत्र में जरुर आगे बढ़ना चाहेगी।

कोलकाता नाइट राइडर्स टीम रोस्टर:

दिनेश कार्तिक (कप्तान और विकेटकीपर), रॉबिन उथप्पा, शुभमन गिल, पीयूष चावला, प्रसिद्ध कृष्णा, शिवम मावी, कुलदीप यादव, नीतीश राणा, कमलेश नागरकोटी, रिंकू सिंह, निखिल नाइक, पृथ्वी राज यार्रा, श्रीकांत मुंडे, क्रिस लिन, सुनील नारेन, आंद्रे रसेल, कार्लोस ब्रेथवेट, लॉकी फर्ग्युसन, एनरिच नॉर्च, हैरी गर्नी, जो डेनली

Eआई8

टीम मालिक: शाहरुख खान, जूही चावला और जय मेहता

केकेआर टीम का पूरा टीम विश्लेषण

टीम की ताकत: टीम की ताकत उनकी धाकड़ बल्लेबाजी है। क्रिस लिन, आंद्रे रसेल और रॉबिन उथप्पा जैसे धाकड़ बल्लेबाज गेंद को सीधे मैदान से बाहर भेज सकते हैं। जिस तरह से उनका बल्लेबाजी क्रम हैं, कोई भी लक्ष्य उनके खिलाफ आसान नहीं होगा। इस संस्करण में अगर किसी भी हार्ड हिटर टीम का जिक्र किया जाए तो केकेआर का नाम सबसे पहले लिया जाएगा।

टीम की कमजोरी: टीम की कमजोरी उनकी तेज गेंदबाजी नजर आती है। केकेआर के पास पीयूष चावला,कुलदीप यादव और सुनील नारेन के रूप में अच्छी स्पिन गेंदबाजी है मगर टीम में कोई सफल मुख्य तेज गेंदबाज नहीं है। हालांकि टीम ने इस बार लॉकी फर्ग्युसन को शामिल किया है।

Eसी8

टीम के पास मौके: टीम में शुभमन गिल और नीतीश राणा ने पिछले सत्र में प्रभावित किया था। शुबमन गिल के पास अपने प्रदर्शन से भारतीय चयनकर्ताओं को प्रभावित करने का अच्छा मौका होगा। पिछली बार गिल निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दिए थे। यह देखना खास होगा कि कप्तान कार्तिक उन्हें ऊपरी क्रम में मौका देते हैं या नहीं।

टीम के लिये खतरा: टीम के स्टार खिलाड़ी क्रिस लिन की फिटनेस और फॉर्म टीम के लिए खतरा साबित हो सकती है। इससे पहले भी वह फिटनेस की समस्या से जूझते हुए नजर आए हैं।

केकेआर अंक तालिका में कौन से स्थान पर रहेगी:

केकेआर में भले ही बड़े नामी खिलाड़ियों की भरमार हो, मगर एक टीम के रूप में अभी सुधार करने की काफी जरूरत है। इसी वजह से टीम का इस बार प्लेऑफ में पहुँचने की कम सम्भावनाएं है। इसीलिए इस बार टीम छटवें स्थान पर रह सकती है।

केकेआर की संभावित प्लेइंग इलेवन:

दिनेश कार्तिक(कप्तान), रॉबिन उथप्पा, क्रिस लिन, सुनील नारेन, पीयूष चावला, शुबमन गिल, नीतीश राणा, प्रसिद्ध कृष्णा,आंद्रे रसेल, लॉकी फर्ग्युसन और कुलदीप यादव।

केकेआर का शेड्यूल इस प्रकार से है:

1- कोलकाता नाइट राइडर्स vs सनराइजर्स हैदराबाद ( 24 मार्च, शाम 4 बजे से कोलकाता में )

2- कोलकाता नाइट राइडर्स vs किंग्स इलेवन पंजाब ( 27 मार्च, रात 8 बजे से कोलकाता में )

3- कोलकाता नाइट राइडर्स vs दिल्ली कपिटल्स ( 30 मार्च, रात 8 बजे से दिल्ली में )

4- कोलकाता नाइट राइडर्स vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ( 5 अप्रैल, 8बजे से बैंगलोर में)

5- राजस्थान रॉयल्स vs कोलकाता नाइट राइडर्स (7 अप्रैल, 8 बजे से जयपुर में)

6- चेन्नई सुपर किंग्स vs कोलकाता नाइट राइडर्स (9 अप्रैल, रात 8 बजे से चेन्नई में)

7- कोलकाता नाइट राइडर्स vs दिल्ली कैपिटल्स (12 अप्रैल, रात 8 बजे से कोलकाता में)

8- कोलकाता नाइट राइडर्स vs चेन्नई सुपर किंग्स (14 अप्रैल, शाम 4 बजे से कोलकाता में)

9- कोलकाता नाइट राइडर्स vs रॉयल चैलैंजर्स बैंगलोर (19 अप्रैल, रात 8 बजे से कोलकाता में)

10- सनराइजर्स हैदराबाद vs कोलकाता नाइट राइडर्स (21 अप्रैल, शाम 4 बजे से हैदराबाद में)

11- कोलकाता नाइट राइडर्स vs राजस्थान रॉयल्स (25 अप्रैल, रात 8 बजे से कोलकाता में)

12- कोलकाता नाइट राइडर्स vs मुंबई इंडियंस (28 अप्रैल, रात 8 बजे कोलकाता में)

13- किंग्स इलेवन पंजाब vs कोलकाता नाइट राइडर्स (3 मई, रात 8 बजे से मोहाली में)

14- मुंबई इंडियंस vs कोलकाता नाइट राइडर्स (5 मई, रात 8 बजे मुंबई में)

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाए

Quick Links