न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लोकी फर्ग्यूसन (Lockie Ferguson) आईपीएल 2022 में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के लिए खेलते दिखेंगे। केकेआर ने ट्रेड विंडो के तहत फर्ग्यूसन को अपनी टीम में शामिल कर लिया है। केकेआर ने इसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी एक वीडियो भी साझा की है जो अब काफी वायरल हो रही है।
इस बार आईपीएल में सभी टीमों को अपने रिटेन खिलाड़ियों का ऐलान 15 नवंबर तक करना है। इससे पहले टीम के बीच में खिलाड़ियों को ट्रेड किया जा सकता है। ऐसे में केकेकआर ने गुजरात टाइटंस के लोकी फर्ग्यूसन और रहमानुल्लाह गुरबाज को अपने साथ जोड़ा है।
इसी बीच केकेआर ने फर्ग्यूसन की एक मजेदार वीडियो अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा की है। इस वीडियो में उन्हें बंगाली बोलते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में उनसे पूछा जाता है कि लोकी, की खोबोर जिस पर वो जवाब देते हैं भालो।
उनकी इस वीडियो को शेयर करते हुए केकेआर ने लिखा,
हमारे रविवार की खूब भालो शुरुआत।
फर्ग्यूसन की यह वीडियो उनके फैंस को काफी पसंद आ रही है और उनका कहना है कि लोकी पर बंगाल का रंग खूब चढ़ा है। साथ ही एक फैन का कहना है कि वो फर्ग्यूसन की घर वापसी से बेहद खुश हैं और इस सीजन उन्हें केकेआर के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए देखना चाहते हैं।
बता दें, लोकी पहले केकेआर के लिए ही खेलते थे। 2022 आईपीएल में गुजरात ने 10 करोड़ रुपए में उन्हें अपने साथ जोड़ा था। गुजरात की आईपीएल में जीत में फर्ग्यूसन का अहम योगदान था और उन्होंने पूरे सीजन में 12 विकेट लिए थे। केकेआर में वापस आने पर फैंस इसे लोकी की घर वापसी करार दे रहे हैं।
गौरतलब है कि लोकी फर्ग्यूसन और रहमानुल्लाह गुरबाज को अपनी टीम में जोड़ने के बाद केकेआर को 15 नवंबर तक अपने कुछ पुराने खिलाड़ियों को टीम से बाहर करना होगा। इन दोनों खिलाड़ियों को कैश ट्रेड बताया जा रहा है।