पूर्व भारतीय ओपनर आकाश चोपड़ा ने आईपीएल (IPL) में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) की टीम को एक अहम सुझाव दिया है। आकाश चोपड़ा के मुताबिक आईपीएल के अगले सीजन के लिए केकेआर को युवा खिलाड़ी शुभमन गिल को कप्तान बनाना चाहिए।
अपने फेसबुक पेज पर अपलोड किए गए वीडियो में केकेआर टीम का एनालिसिसि करते हुए उन्होंने ये बात कही।
आकाश चोपड़ा के मुताबिक अगले सीजन के लिए केकेआर को सिर्फ 3 ही खिलाड़ियों को रिटेन करना चाहिए।
उन्होंने कहा " मैंने काफी सोचा और फिर मुझे लगा कि सिर्फ 3 ऐसे प्लेयर हैं जिन्हें केकेआर की टीम को रिटेन करना चाहिए। अगर वो इससे ज्यादा खिलाड़ियों को रिटेन करते हैं तो फिर उनके पैसे बर्बाद चले जाएंगे। इसके बाद वो बेहतर टीम नहीं बना पाएंगे। जिन खिलाड़ियों को रिटेन करना चाहिए उनमें पहला नाम आंद्रे रसेल का है। ये साल भले ही उनके लिए अच्छा नहीं रहा लेकिन वो टी20 के राकस्टार हैं। दूसरे खिलाड़ी वरुण चक्रवर्ती हैं जो एक मिस्ट्री स्पिनर हैं और लगातार विकेट चटका रहे हैं। अगर वो ऑक्शन में गए तो काफी महंगे खिलाड़ी साबित होंगे। तीसरे खिलाड़ी शुभमन गिल हैं जिन्हें केकेआर की टीम को रिटेन करना चाहिए।"
केकेआर को शुभमन गिल को कप्तान बनाना चाहिए - आकाश चोपड़ा
आकाश चोपड़ा के मुताबिक केकेआर की टीम को दूर की सोचनी चाहिए और इसी वजह से उन्हें शुभमन गिल को कप्तान बना देना चाहिए।
उन्होंने कहा "केकेआर को अपना कप्तान शुभमन गिल को बना देना चाहिए, क्योंकि उन्हें अगले 3 साल के लिए टीम बनानी है। मुझे नहीं लगता कि उन्हें मोर्गन को कप्तान बनाए रखना चाहिए। वो एक ओवरसीज प्लेयर हैं, इसलिए उन्हें कप्तान बनाना सही नहीं है। अगर एक प्लेयर के तौर मोर्गन को वो खिलाना चाहें तो ऐसा कर सकते हैं लेकिन कप्तान नहीं बनाना चाहिए।"
आकाश चोपड़ा के मुताबिक जिस तरह दिल्ली कैपिटल्स ने श्रेयस अय्यर को कप्तान बनाकर उनके इर्द-गिर्द टीम बनाई, वैसा ही केकेआर को भी करना चाहिए।
उन्होंने कहा "केकेआर को शुभमन गिल के इर्द-गिर्द टीम बनानी चाहिए, अगर वो अगले 3 साल तक के लिए देखना चाहते हैं। जिस तरह से दिल्ली कैपिटल्स ने किया। उन्होंने श्रेयस अय्यर को कप्तान बनाकर एक मजबूत कोचिंग स्टाफ दिया। जैसे - जैसे आप खेलते जाएंगे आपको और ज्यादा अनुभव मिलता जाएगा। शुभमन गिल से भी मुझे यही उम्मीद है।"