वेस्टइंडीज की टीम मौजूदा समय में ज़िम्बाब्वे के दौरे (ZIM vs WI) पर है, जहाँ दोनों टीमों के बीच बुलवायो में दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में तीसरे दिन वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी 447/6 के स्कोर पर घोषित कर दी। टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने का श्रेय कप्तान क्रेग ब्रेथवेट और तेजनारायण चंद्रपॉल की ओपनिंग जोड़ी को जाता है। इन दोनों ने पहले विकेट के लिए तीन सौ से अधिक रन जोड़े और अपनी टीम को बेहतरीन शुरुआत दिलाई। ब्रेथवेट दोहरे शतक से चूक गए और 182 रन बनाकर आउट हुए लेकिन उनके जोड़ीदार चंद्रपॉल ने अपने करियर का पहला दोहरा शतक बनाने में कामयाब रहे और 207 रनों की नाबाद पारी खेली।
क्रेग ब्रेथवेट और तेजनारायण चंद्रपॉल की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 336 रन जोड़े और वेस्टइंडीज के लिए टेस्ट में सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी के 33 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ने में कामयाबी पाई। उन्होंने यह उपलब्धि मैच के तीसरे दिन हासिल की। इससे पहले यह रिकॉर्ड गॉर्डन ग्रीनिज और डेसमंड हेन्स की ओपनिंग जोड़ी के नाम था, जिन्होंने 1990 में सेंट जॉन्स में इंग्लैंड के खिलाफ पहले विकेट के लिए 298 रनों की साझेदारी की थी।
आपको बता दें कि तेजनारायण चंद्रपॉल वेस्टइंडीज के दिग्गज शिवनारायण चंद्रपॉल के बेटे हैं। अपने पिता की तरह ही उनका स्टान्स भी थोड़ा अलग है। तेजनारायण ने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अपने करियर की शुरुआत की थी और कुछ अच्छे स्कोर बनाये थे लेकिन उनके बल्ले से पहला शतक ज़िम्बाब्वे दौरे पर आया, जिसे उन्होंने दोहरे शतक में तब्दील करने में कामयाबी हासिल की।
वेस्टइंडीज के अन्य बल्लेबाज रहे फ्लॉप
वेस्टइंडीज के लिए ओपनर्स ने अच्छा खेल दिखाया लेकिन अन्य बल्लेबाजों में से कोई खास योगदान नहीं दे पाया। काइल मेयर्स ने 20 रनों की पारी खेली, वहीं जेसन होल्डर ने 11 रन बनाये। रेमर रेफर 2, जर्मेन ब्लैकवुड 5 और रोस्टन चेस 7 रन ही बना पाए। जोशुआ डा सिल्वा 3 रन बनाकर नाबाद रहे। ज़िम्बाब्वे के लिए ब्रैंडन मवुटा ने पांच विकेट चटकाए।