West Indies Cricket Team Captains Change: आईपीएल के 18वें एडिशन का रोमांच अपने पूरे शबाब पर है। इस मेगा टी20 लीग के इस एडिशन के रोचक सफर के बीच इंटरनेशनल क्रिकेट गलियारों से एक बहुत बड़ी खबर आ रही है। जहां एक कप्तान ने टेस्ट फॉर्मेट में अपने पद से अचानक ही इस्तीफा दे दिया है। तो वहीं इसी टीम के टी20 इंटरनेशनल में भी कप्तान को बदल दिया गया है।
जी हां... यहां हम वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम की बात कर रहे हैं। पिछले कुछ समय से वेस्टइंडीज क्रिकेट में सबकुछ शांत दिख रहा था। इसी बीच आईपीएल के रोमांचक सफर के बीच वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के टेस्ट कप्तान क्रेग ब्रेथवेट ने अचानक ही सोमवार को कप्तानी छोड़ने का फैसला किया। तो वहीं इसके अलावा विंडीज ने अपना टी20 इंटरनेशनल कप्तानी में बदलाव करते हुए शाई होप को नया कप्तान बनाया है।
क्रेग ब्रेथवेट ने वेस्टइंडीज की टेस्ट कप्तानी से दिया इस्तीफा
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के लिए पिछले कई साल से ओपनर बल्लेबाज क्रेग ब्रेथवेट कप्तानी संभाल रहे थे। उन्होंने 2017 में अपनी कप्तानी का डेब्यू किया। इस कैरेबियाई दिग्गज ने इन 8 सालो में कुल 39 मैचों में कप्तानी का जिम्मा संभाला। 2011 में टेस्ट में डेब्यू करने वाले ब्रेथवेट ने अब तक अपने करियर में 98 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 5 हजार से ज्यादा रन बना चुके हैं। 32 वर्षीय ये खिलाड़ी अब टेस्ट कप्तानी से इस्तीफा देने के बाद टीम में सिर्फ बतौर बल्लेबाज नजर आएगा। अब टेस्ट में नए कप्तान को लेकर जल्द ही फैसला ले लिया जाएगा।
टेस्ट में क्रैग ब्रेथवेट ने कप्तानी छोड़ी तो वहीं वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए कप्तानी में बदलाव किया है। जहां अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज शाई होप को टी20 फॉर्मेट की कमान सौंपी है। शाई होप ने इस फॉर्मेट में रोवमैन पॉवेल की जगह ली है। जहां पॉवेल को कप्तानी से हटा दिया गया है। होप के लिए अब दोहरी जिम्मेदारी आ गई है। क्योंकि वो पहले से ही वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के लिए वनडे कप्तान हैं। अब उन्हें टी20 इंटरनेशनल में भी कमान सौंपी गई है। शाई होप वेस्टइंडीज के बहुत ही अनुभवी खिलाड़ी हैं, जो काफी समय से इस टीम के लिए खेल रहे हैं।