पूर्व भारतीय क्रिकेटर क्रिस श्रीकांत ने आगामी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि इस वर्ल्ड कप के लिए वो भारतीय टीम को फेवरिट नहीं कह सकते हैं। क्रिस श्रीकांत ने इसके पीछे बड़ी वजह बताई है। उनके मुताबिक अगर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत फिट होते तो फिर वो टीम इंडिया को फेवरिट कहते लेकिन पंत की कमी भारत को काफी खलेगी।
ऋषभ पंत पिछले साल दिसंबर में सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए थे जिसमें उन्हें गंभीर चोटें आई थीं। उसके बाद से वह क्रिकेट से दूर हैं और इसकी वजह से उन्होंने कई अहम टूर्नामेंट मिस कर दिए हैं और अभी उन्हें पूरी तरह से ठीक होने में कुछ महीनों का समय और लगेगा। पंत अभी तक अधिकारिक तौर पर वर्ल्ड कप से बाहर नहीं हुए हैं लेकिन उनके फिटनेस को लेकर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है कि वो इसमें खेलेंगे या नहीं।
ऋषभ पंत के फिटनेस पर अभी सवालिया निशान हैं - क्रिस श्रीकांत
इंडिया टुडे पर बातचीत के दौरान क्रिस श्रीकांत ने कहा "हमें ऋषभ पंत के बारे में नहीं पता कि उनकी फिटनेस कैसी है। अगर वो खेल रहे होते तो फिर मैं सीधे कहता कि भारत फेवरिट है। हालांकि पंत के फिटनेस पर अभी सवालिया निशान हैं। किसी को नहीं पता है कि वर्ल्ड कप से पहले वो कितने फिट हो जाएंगे। मुझे इस पर संदेह है और कई सारे लोगों को है कि पंत 2023 का वर्ल्ड कप खलेंगे या नहीं। अगर वो खेलते तो फिर एक बड़ा फैक्टर साबित होते।"
श्रीकांत ने आगे कहा "अगर इशान किशन टीम में जगह बनाते हैं तो फिर वो भी काफी खतरनाक साबित हो सकते थे। मेरे हिसाब से इशान किशन काफी अच्छे प्लेयर होने वाले हैं और केएल राहुल को मिडिल ऑर्डर में मौका मिलना चाहिए। भारत के पास वर्ल्ड कप जीतने की क्षमता है।"