पूर्व भारतीय खिलाड़ी और चीफ सिलेक्टर रहे चुके कृष्णमाचारी श्रीकांत का मानना है कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ही भारत का नेतृत्व करेंगे। उनकी यह प्रतिक्रिया रविवार को अफगानिस्तान के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज के लिए स्क्वाड की घोषणा के बाद आई है, जिसमें रोहित को बतौर कप्तान शामिल किया गया है।
रोहित शर्मा ने आखिरी बार भारत के लिए टी20 मुकाबला 2022 में खेले गए वर्ल्ड कप के दौरान खेला था, जिसमें टीम को सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने बुरी तरह हराकर बाहर का रास्ता दिखाया था। इसके बाद से ही रोहित ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कोई भी टी20 मुकाबला नहीं खेला। उनकी गैरमौजूदगी में चोट के कारण मैदान से दूर चल रहे हार्दिक पांड्या ने कप्तानी की थी, वहीं ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पिछली दो टी20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव को कप्तानी का मौका मिला था। ये दोनों ही अपनी-अपनी चोट के कारण अफगानिस्तान सीरीज का हिस्सा नहीं हैं।
अफगानिस्तान सीरीज के लिए टीम की घोषणा के बाद, अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए श्रीकांत ने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि रोहित टी20 वर्ल्ड कप के लिए कप्तान होंगे। उन्होंने कहा,
सभी संकेत बताते हैं कि रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप में भारत का नेतृत्व करेंगे। ऐसे ही चल रहा है। हां, हार्दिक पांड्या चोटिल हैं, सूर्यकुमार यादव उपकप्तान थे, वो भी चोट के कारण उपलब्ध नहीं हैं। जसप्रीत बुमराह भी नहीं हैं। जाहिर है, रोहित शर्मा कप्तान होंगे। देखिए, मुंबई इंडियंस का हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाना फ्रेंचाइजी की पसंद है। टीम चयन के बाद रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप में भारत की कप्तानी करेंगे। यह उसी तरफ बढ़ रहा है।
आपको बता दें कि अफगानिस्तान सीरीज के लिए रोहित शर्मा के साथ-साथ विराट कोहली की भी वापसी हुई है। कोहली भी टी20 वर्ल्ड कप के बाद से ही सबसे छोटे फॉर्मेट में भारत के लिए नहीं खेलते नजर आये हैं। हालाँकि, अब ये दोनों आगामी सीरीज में अपना जलवा दिखाएंगे।