IPL 2025 Mega Auction से पहले भारतीय ऑलराउंडर ने पंजाब किंग्स पर लगाया आरोप, कही बड़ी बात

पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए कृष्णप्पा गौतम (Photo Credit_iplt20.com)
पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए कृष्णप्पा गौतम (Photo Credit_iplt20.com)

Krishnappa Gowtham accuses Punjab Kings: आईपीएल के 18वें सीजन के मेगा ऑक्शन के लिए जबरदस्त क्रेज नजर आ रहा है। 24 और 25 नवंबर को इस मेगा टी20 लीग को लेकर सबसे बड़ी बोली लगनी है। जिसमें 10 फ्रेंचाइजी के सामने देश-विदेश के कुल 577 खिलाड़ियों के नाम होंगे। जिसमें से टीमें अपनी जरूरत और संतुलन के हिसाब से खिलाड़ियों को टारगेट करेंगी।

Ad

आईपीएल ऑक्शन शुरू होने से ठीक पहले भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी रहे कृष्णप्पा गौतम ने अपने एक बयान से सनसनी मचा दी है। कर्नाटक के इस होनहार खिलाड़ी ने आईपीएल की टीम पंजाब किंग्स को लेकर हैरान करने वाला खुलासा किया है। गौतम का मानना है कि अगर ऑक्शन में उन्हें पंजाब किंग्स चुनती है, तो वो उसमें नहीं खेलना चाहते हैं।

Ad

कृष्णप्पा गौतम का बड़ा बयान, पंजाब किंग्स के लिए नहीं चाहते खेलना

अपनी स्पिन गेंदबाजी के साथ ही लोअर मिडिल ऑर्डर में उपयोगी बल्लेबाजी की क्षमता रखने वाले इस स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी ने साफ शब्दों में कह दिया कि वो नहीं चाहते कि पंजाब किंग्स उन्हें खरीदें। गौतम का मानना है कि इस फ्रेंचाइजी के साथ उनका अनुभव काफी खराब रहा है और वो इस टीम के लिए नहीं खेलना चाहते हैं।

कृष्णप्पा गौतम से क्रिकेट डॉट कॉम पर हुए एक इंटरव्यू में पूछा गया कि, एक टीम जिसके लिए आप नहीं खेलना चाहते हैं, तो इस पर गौतम ने कहा,

मैं पंजाब किंग्स का नाम लूंगा। ईमानदारी से कह रहा हूं। कारण ये है कि मेरा उनके साथ अच्छा अनुभव नहीं रहा है।

इसके बाद कर्नाटक के इस स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी ने आगे कहा कि,

"और भी चीजें हैं, ये सिर्फ क्रिकेट के बारे में नहीं है। और भी चीजें हैं। मैं एक क्रिकेटर के तौर पर जिस तरह का व्यवहार चाहता हूं वैसा नहीं रहा। मुझे लगता है कि मैं अपनी आस्तीन पर बहुत कुछ पहनता हूं। जब मैं किसी टीम के लिए खेलता हूं तो मैं अपना 100 प्रतिशत देता हूं। मैदान पर 100 प्रतिशत से भी ज्यादा। मैं कुछ नहीं छुपाता, लेकिन अगर पंजाब किंग्स मुझे खरीदती है, तो मैं 100 प्रतिशतक नहीं दे पाऊंगा।"

आपको बता दें कि कृष्णप्पा गौतम साल 2020 के सीजन में इस टीम के साथ खेल चुके हैं। जहां उन्हें 2 मैच खेलने का मौका मिला और उन्होंने 42 की औसत से 42 रन बनाए तो साथ ही 1 विकेट भी हासिल किया।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications