कर्नाटक प्रीमियर लीग में कृष्णप्पा गौतम ने बेल्लारी टस्कर्स की ओर से खेलते हुए नया कीर्तिमान स्थापित किया है। गौतम ने मात्र 39 गेंदों में शतक पूरा किया और इसी मैच में अपनी गेंदबाजी के दौरान 8 विकेट हासिल किये। उनके द्वारा बनाया गया यह शतक केपीएल इतिहास का सबसे तेज शतक रहा। इसके बाद इस पारी को आगे बढ़ाते हुए वह अंत में 56 गेंद में 134* रन बनाकर नाबाद रहे, जो कि केपीएल इतिहास की सबसे बड़ी पारी भी है।बल्लेबाजी में नया कीर्तिमान स्थापित करने वाले गौतम ने गेंदबाजी में भी नया इतिहास रच दिया। दायें हाथ के ऑफ स्पिनर गौतम ने अपने 4 ओवरों की गेंदबाजी में 15 रन देकर 8 विकेट हासिल किये। इस दौरान उन्होंने हैट्रिक भी अपने नाम की। टी20 क्रिकेट में 8 विकेट हासिल करना एक असम्भव सा रिकॉर्ड है, जो गौतम ने कर्नाटक प्रीमियर लीग में स्थापित किया है।With a performance that could be the best we will ever see, @gowthamyadav88 is the #RedmiManOfTheMatch. #BTvSL #KPL8 #NammaKPL #KPLNoduGuru pic.twitter.com/tKcHZ7j6Jv— Namma KPL (@KPLKSCA) August 23, 2019यह भी पढ़ें :WI vs IND, पहला टेस्ट: दूसरे दिन इशांत शर्मा की शानदार गेंदबाजी के बाद भारत की स्थिति मजबूत आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलने वाले धाकड़ ऑलराउंडर गौतम ने यह कारनामा शिवमोगा लायंस के खिलाफ किया। शुक्रवार को चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में बेल्लारी टस्कर्स ने पहले बल्लेबाजी की। उनकी नाबाद शतकीय पारी के दम पर उनकी टीम ने 17 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 203 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। बारिश के कारण यह मैच 17-17 ओवरों का कर दिया गया। गौतम ने अपनी नाबाद शतकीय पारी में 7 चौके और 13 छक्के जड़े। इसके साथ ही केपीएल के एक मैच में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का रिकॉर्ड भी उनके नाम दर्ज हो गया।Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।