KL Rahul And Sanjeev goenka Controversy : आईपीएल 2024 के दौरान लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल और टीम मालिक संजीव गोयनका के बीच काफी विवाद हुआ था। संजीव गोयनका ने सरेआम केएल राहुल को डांट लगा दी थी और इसके लिए उनकी काफी आलोचना भी हुई थी। अब इस मामले को लेकर टीम के ही ऑलराउंडर खिलाड़ी कृष्णप्पा गौतम ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि केएल राहुल चुपचाप क्यों संजीव गोयनका की डांट सुनते रहे। गौतम के मुताबिक केएल राहुल को पहले हार का विश्लेषण करना था और इसी वजह से उन्होंने संजीव गोयनका को कोई जवाब नहीं दिया।
आईपीएल 2024 के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ लखनऊ सुपर जायंट्स को बुरी तरह हार मिली थी। टीम पूरी तरह से हर एक डिपार्टमेंट में फेल रही थी। इसी वजह से लखनऊ को एकतरफा 10 विकेटों से शिकस्त का सामना करना पड़ा था। टीम को मिली इस शर्मनाक हार के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका भड़क गए थे। वो मैदान में ही अपना आपा खो बैठे और कप्तान केएल राहुल की क्लास लगा दी। गोयनका काफी जोर से केएल राहुल के ऊपर चिल्लाते नजर आए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था।
केएल राहुल ने काफी धैर्य से उनकी बात सुनी - कृष्णप्पा गौतम
वहीं कृष्णप्पा गौतम ने हाल ही में अब इस विवाद को लेकर अपनी राय दी है। उन्होंने क्रिकट्रैकर के साथ बातचीत के दौरान कहा,
जिस तरह से टीम को हार मिली थी, उसकी वजह से संजीव गोयनका काफी ज्यादा निराश थे। हर एक इंसान के अंदर भावनाएं होती हैं, जिससे उसे गुजरना पड़ता है। केएल राहुल ने उस वक्त पूरे धैर्य के साथ उनकी बात सुनी। उन्होंने इसलिए सुना क्योंकि केएल राहुल को पहले हार के कारणों का विश्लेषण करना था। उन्होंने उस वक्त ना तो टीम और ना ही टीम मालिक का पक्ष लिया। संजीव गोयनका की जहां तक बात है तो उन्होंने बहुत ही मेहनत से इस टीम को बनाया है। वो चाहते हैं कि हम हर एक मुकाबला जीतें और इसी वजह से जब टीम को बुरी तरह हार मिली तो फिर उन्होंने जोश में आकर इस तरह से रिएक्ट कर दिया।