क्या पांड्या ब्रदर्स के बीच अनबन पक्की? क्रुणाल के नए वीडियो में दिखा अगस्त्या; फैंस बोले- कहां हैं हार्दिक

हार्दिक पांड्या
हार्दिक और उनके परिवार की तस्वीर (photo credit: instagram/krunalpandya_official,hardikpandya93)

Krunal Pandya Instagram Post: इन दिनों गणेश चतुर्थी की धूम पूरे देश में जोरो- शोरों से है। जहां कुछ दिन पहले गणेश जी की स्थापना का त्योहार मनाया गया था, वहीं अब गणेश विसर्जन की तैयारी की जा रही है। गणेश जी का यह त्योहार वैसे तो मुंबई का है लेकिन अब इस त्योहार को पूरे देश में उत्साह के साथ मनाया जाता है। क्रिकेट जगत में इस त्योहार की खूब धूम देखने को मिली।

वहीं भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या के घर पर भी गणेश जी की स्थापना की गई थी और अब उनको विदा किया जा रहा है। हार्दिक पांड्या के भाई क्रुणाल ने पूरे धूम-धाम से गणेश जी का विर्सजन किया और इसका वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है। उनके इस वीडियो में फैंस को एक शख्स की कमी नजर आई है, जिसके लिए अधिकतर फैंस कमेंट कर रहे हैं।

क्रुणाल पांड्या ने खास वीडियो किया शेयर

हार्दिक पांड्या के घर से आज गणेश जी की विदाई की गई है, जिसका वीडियो क्रुणाल पांड्या ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। क्रुणाल ने जितने भव्य तरीके से गणेश जी की स्थापना की थी, उतने ही भव्य तरीके से गणेश जी की विदाई भी की है। उनके घर का यह त्योहार वाकई में किसी शादी समारोह से कम ना था। इस दौरान अगस्त्या भी अपने कजिन के साथ गणेश विसर्जन में शामिल होते नजर आए। क्रुणाल और पंखुड़ी ने भी बिल्कुल अपने बच्चे की तरह अगस्त्या का ध्यान रखा। अगस्त्या और उनके कजिन का ड्रेस कोड भी बिल्कुल सेम था। अगस्त्या इस त्योहार का काफी एंजॉय करते नजर आए। फैंस इस वीडियो को बहुत पसंद कर रहे हैं, लेकिन फैंस को इस पूरे वीडियो के दौरान परिवार का एक खास शख्स नजर नहीं आया जिनके बारे में फैंस कमेंट करके पूछ रहे हैं।

फैंस पूछ रहे हार्दिक पांड्या कहां हैं...

फैंस पोस्ट पर यही कमेंट कर रहे हैं कि हार्दिक पांड्या कहां है, वह इस पूजा में कहीं दिख नहीं रहे हैं। आपको बता दें कि हार्दिक इन दिनों मुंबई में ही हैं, फिर वह इस पूजा में शामिल क्यों नहीं हुए? ना गणेश स्थापना के दौरान हार्दिक थे और ना ही गणेश विसर्जन के दौरान। क्या दोनों भाईयों के बीच किसी प्रकार की अनबन है, जिसकी वजह से हार्दिक परिवार के कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए। अब यह बात तो हार्दिक और क्रुणाल ही बता सकते हैं।

फैंस ने किए कमेंट (photo credit: instagram/krunalpandya_official)
फैंस ने किए कमेंट (photo credit: instagram/krunalpandya_official)

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now