मयंक यादव की इंजरी को लेकर आया बड़ा बयान, LSG के प्रमुख गेंदबाज ने मैच के बाद दिया अहम अपडेट

मयंक यादव को लेकर आई बड़ी प्रतिक्रिया (Photo Credit - BCCI)
मयंक यादव को लेकर आई बड़ी प्रतिक्रिया (Photo Credit - BCCI)

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव (Mayank Yadav) की इंजरी को लेकर टीम के दिग्गज खिलाड़ी क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि इस वक्त मयंक यादव की इंजरी कैसी है। क्रुणाल पांड्या के मुताबिक मयंक यादव ठीक लग रहे हैं और उनको लेकर ज्यादा चिंता करने की जरुरत नहीं है।

दरअसल अपनी स्पीड से तहलका मचाने वाले मयंक यादव गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में इंजरी का शिकार हो गए। इसकी वजह से उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा। वो मात्र एक ही ओवर कर पाए और फील्ड पर वापसी नहीं की। हालांकि लखनऊ सुपर जायंट्स के ऊपर इस मैच में इसका असर नहीं पड़ा। क्रुणाल पांड्या और यश ठाकुर ने जबरदस्त गेंदबाजी कर टीम को जीत दिला दी।

मयंक यादव पूरी तरह फिट लग रहे हैं - क्रुणाल पांड्या

मैच के बाद क्रुणाल पांड्या ने मयंक यादव की इंजरी को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा,

मुझे पूरी तरह से नहीं पता कि मयंक यादव को क्या हुआ है लेकिन मैंने उनके साथ कुछ सेकेंड्स बिताए थे। मेरे हिसाब से आगे के मैचों के लिए वो फिट लग रहे हैं। ये हमारे लिए पॉजिटिव न्यूज है। वो इससे पहले नेट्स में अच्छी गेंदबाजी कर रहे थे।

आपको बता दें कि मयंक यादव ने अभी तक लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए काफी बेहतरीन गेंदबाजी की है। ऐसे में अगर उनको इंजरी होती है तो फिर ये लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए काफी बड़ा नुकसान हो सकता है। ऐसे में फ्रेंचाइजी उनको लेकर काफी एहतियात बरत रही है।

एकाना स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने गुजरात टाइटंस को 33 रन से हरा दिया और लगातार तीसरी जीत दर्ज की। लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 163 रनों का स्कोर बनाया। इसके जवाब में गुजरात टाइटंस की टीम 18.5 ओवर में सिर्फ 130 रन पर ही सिमट गई।

Quick Links