क्रुणाल पांड्या ने शेयर किया प्रैक्टिस का वीडियो, भाई हार्दिक ने किया खास कमेंट

हार्दिक पांड्या
हार्दिक और क्रुणाल पांड्या की तस्वीर (photo credit: instagram/hardikpandya93,krunalpandya_official)

Krunal Pandya instagram video Hardik Pandya Reaction: भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या की प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ हमेशा ही सुर्खियो में रही है। प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो हार्दिक को एक वक्त पर उनकी खराब परफार्मेंस की वजह से काफी ट्रोल भी किया जा चुका है। वहीं टी20 विश्व कप 2024 में हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था। जिसे लेकर सोशल मीडिया पर हार्दिक पांड्या की काफी सराहना भी की गई। हाल ही में जब वे पत्नी नताशा से अलग हुए तो खबरें ऐसी थीं कि शायद बड़े भाई हार्दिक से नाराज हैं लेकिन अब वो सब सुलझा हुआ नजर आ रहा है।

क्रिकेटर की पर्सनल लाइफ की बात करें तो हाल ही हार्दिक पांड्या और नताशा स्टैनकोविक का तलाक हुआ है। जिसके बाद से लगातार अटकलें लग रही हैं हार्दिक का अपने परिवार के साथ भी कुछ अच्छा ना चल रहा है। बड़े भाई क्रुणाल के साथ अनबन चलने की बातें कही जा रही थीं। लेकिन इन सब खबरों को दरकिनार करते हुए हार्दिक ने कुछ ऐसा किया है जिसके बाद हार्दिक के फैंस भी खुश हो गए हैं। दरअसल हार्दिक ने लंबे समय के बाद अपने भाई क्रुणाल की पोस्ट पर खास तरह से रिएक्ट किया है।

क्रुणाल पांड्या की पोस्ट पर भाई हार्दिक ने किया कमेंट

हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या की जोड़ी कई बार मैदान पर धमाल मचा चुकी है। वहीं क्रुणाल पांड्या फिर से एक बार पूरे फॉर्म में नजर आ चुके हैं, उन्होंने अपनी प्रैक्टिस शुरू कर दी है। शुक्रवार को क्रुणाल पांड्या ने सोशल मीडिया (इंस्टाग्राम) पर वीडियो शेयर किया है जिसमें वह अपनी प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहे हैं। साथ ही उन्होंने अपने इस वीडियो पर कैप्शन में लिखा 'Gearing UP'। फैंस क्रुणाल के इस वीडियो पर खूब प्यार लुटा रहे हैं। इस लिस्ट में भाई हार्दिक भी पीछे ना रहे, हार्दिक ने क्रुणाल के वीडियो पर प्यार लुटाते हुए कमेंट में हार्ट इमोजी शेयर की है। खास बात यह है कि क्रुणाल के वीडियो शेयर करते ही हार्दिक के उनकी पोस्ट पर कमेंट किया है।

क्रुणाल पांड्या की पोस्ट पर हार्दिक ने किया कमेंट (photo credit: instagram/krunalpandya_official)
क्रुणाल पांड्या की पोस्ट पर हार्दिक ने किया कमेंट (photo credit: instagram/krunalpandya_official)

आपको बता दें कि हाल ही में हार्दिक के घर गणेश जी का कार्यक्रम था। जिसमें परिवार के सभी सदस्य क्रुणाल पांड्या की फैमिली यहां तक कि हार्दिक के बेटे अगस्त्या की झलक भी देखने को मिली लेकिन हार्दिक पूरे कार्यक्रम के दौरान कहीं भी नजर आए। जिसकी वजह से सोशल मीडिया यूजर्स कमेंट कर पूछ रहे थे कि हार्दिक कार्यक्रम के दौरान कहां है, क्या दोनों भाईयों के बीच अनबन है? हालांकि हार्दिक के इस कमेंट से सब बाते क्लियर हो गई हैं, हार्दिक और क्रुणाल आपस में बहुत अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं और यह बात जग जाहिर है। बड़े भाई का जब टीम इंडिया में डेब्यू हुआ था और उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की थी तो हार्दिक अपने आंसू नहीं रोक पाए थे। फिलहाल अब दोबारा से यह बॉन्ड जरूर नजर आएगा।

Quick Links

Edited by Priyam Sinha
App download animated image Get the free App now