प्रमुख ऑलराउंडर खिलाड़ी क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) ने बड़ौदा टीम की कप्तानी छोड़ दी है। हाल ही में संपन्न हुए सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बड़ौदा टीम का परफॉर्मेंस अच्छा नहीं रहा था। टीम ग्रुप बी में सबसे आखिरी पायदान पर रही थी और शायद यही वजह है कि क्रुणाल पांड्या ने बड़ौदा की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है।
क्रुणाल पांड्या ने एक ई-मेल के जरिए अपने इस्तीफे की जानकारी दी। इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक क्रुणाल पांड्या ने अपने मेल में लिखा,
मैं ये रिकॉर्ड में डालना चाहता हूं कि इस डोमेस्टिक सीजन मैं बड़ौदा की कप्तानी करने के लिए उपलब्ध नहीं रहूंगा। हालांकि मैं टीम में एक प्लेयर के तौर पर खेलने के लिए जरूर उपलब्ध रहूंगा। एक टीम मेंबर और प्लेयर के तौर पर मैं टीम के लिए बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश करूंगा। मेरा सपोर्ट और योगदान हमेशा टीम हित में रहेगा।
क्रुणाल पांड्या की कप्तानी में टीम का परफॉर्मेंस अच्छा नहीं रहा
क्रुणाल पांड्या की कप्तानी में बड़ौदा की टीम सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई थी। टीम को पांच में से चार मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा था और मात्र एक ही मैच वो जीत पाए थे। यही वजह थी कि टीम नॉकआउट्स के लिए भी क्वालीफाई नहीं कर पाई थी। वहीं क्रुणाल पांड्या के परफॉर्मेंस की बात करें तो वो पांच मैचों में सिर्फ 87 रन ही बना पाए थे और इस दौरान पांच विकेट चटकाए थे।
माना ये जा रहा है कि क्रुणाल पांड्या के बाद केदार देवधर को बड़ौदा टीम का अगला कप्तान नियुक्त किया जाएगा, वहीं भार्गव भट्ट को उप कप्तान बनाया जा सकता है। केदार देवधर ने पिछले साल सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में टीम की कप्तानी की थी। यही वजह है कि उन्हें कप्तान बनाया जाएगा।