INDvAUS: स्टीव स्मिथ के अनुसार कुलदीप यादव की स्पिन गेंदबाजी खेलना मुश्किल रहेगा

Rahul

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चेन्नई के एमए चिंदबरम स्टेडियम में होने वाले पहले वनडे मैच से पहले ऑस्ट्रलियाई कप्तान को भारतीय टीम के स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव का खौफ सता रहा है। इसलिए कुलदीप यादव का सामना करने के लिए ऑस्ट्रलियाई कप्तान समेत सभी ख़िलाड़ी अभ्यास में स्पिन के खिलाफ ज्यादा मेहनत करते हुए नजर आ रहे हैं। चाइनामैन कुलदीप यदाव से निपटने के लिए ऑस्ट्रलियाई टीम के गेंदबाजी सलाहकार श्रीधरन श्रीराम ने घरेलू क्रिकेट में चाइनामैन गेंदबाज केके जियास को नेट्स में ऑस्ट्रलियाई बल्लेबाजों के सामने गेंदबाजी करवाई। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीवन स्मिथ ने कुलदीप यादव के एक्शन को लेकर घरेलू गेंदबाज केके जियास की मदद को लेकर कहा कि पहले मैच में भारतीय टीम के लिए कुलदीप यादव का खेलना लगभग तय है, उनके खिलाफ खेलने से पहले हमें उनके जैसे गेंदबाजी एक्शन के गेंदबाज का सामना करना जरुरी है। चाइनामैन गेंदबाज आपको क्रिकेट में कम ही देखने को मिलते हैं। इसलिए हमारे गेंदबाजी सलाहकार श्रीराम ने केके जियास का चयन कर हमारी समस्याओं को दूर किया है। कुलदीप यादव के गेंदबाजी एक्शन और उनके मौजूदा फॉर्म को लेकर स्मिथ ने आगे कहा कि हमारी टीम में कुछ ही खिलाड़ियों ने इंडियन प्रीमियर लीग में कुलदीप का सामना किया है। वह एक युवा प्रतिभाशाली ख़िलाड़ी हैं और उनको खेलना मुश्किल साबित हो सकता है। हम उम्मीद करते हैं कि हम कुलदीप पर शुरू से ही अटैक करने की रणनीति में सफल होंगे, जिससे दबाव उनके ऊपर आ जाये और हम मैच में अच्छी बल्लेबाजी कर पाएं। इस साल की शुरुआत में कुलदीप यादव ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अपना पहला टेस्ट मैच धर्मशाला में खेला था, जहाँ उन्होंने एक पारी में 4 विकेट हासिल कर ऑस्ट्रलियाई टीम के बल्लेबाजों को अपनी फिरकी से परेशान किया था। कुलदीप यादव की मौजूदगी से ऑस्ट्रलियाई टीम के कप्तान काफी खौफ में नजर आ रहे हैं। कुलदीप यादव के खिलाफ तैयारियों में जुटे सभी ऑस्ट्रलियाई बल्लेबाज मैच में कितना कारगर साबित हो पाते है, यह रविवार को होने वाले पहले एकदिवसीय मैच में पता चल जायेगा।