इंग्लैंड में बेंच पर बैठे-बैठे कट रही पूरी सीरीज, धाकड़ खिलाड़ी को मौका देने को ही नहीं तैयार कोच और कप्तान 

England & India Net Sessions - Source: Getty
England & India Net Sessions - Source: Getty

Kuldeep Yadav Again Gets Ignored in England: इंग्लैंड और भारत के बीच हो रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला आज से लॉर्ड्स के ऐतिहासक मैदान पर शुरू हो गया है। इस मैच में भी टॉस के दौरान एक बार फिर सिक्का इंग्लैंड कप्तान बेन स्टोक्स के पक्ष में उछला, इस बार उन्होंने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है। इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान कल ही कर दिया था। वहीं, भारत की प्लेइंग 11 जब सामने आई, तो पता चला कि टीम में सिर्फ एक बदलाव हुआ है। जसप्रीत बुमराह की टीम में वापसी हुई है। वह प्रसिद्ध कृष्णा की जगह टीम में आए हैं। धाकड़ स्पिनर कुलदीप यादव को लगातार तीसरे मैच में बेंच पर बैठना पड़ा है।

Ad

कुलदीप यादव बेंच पर बैठे आएंगे नजर

30 वर्षीय यह खिलाड़ी शुरुआती दो टेस्ट मैचों से बाहर रहा क्योंकि भारतीय प्रबंधन ने उनकी विकेट लेने की क्षमता की बजाय बल्लेबाजी की गहराई को तरजीह दी। उम्मीद जताई जा रही थी कि कुलदीप की विकेटटेकिंग काबिलियत को देखते उन्हें तीसर टेस्ट में जरूर खेलने का मौका मिलेगा, लेकिन गौतम गंभीर और कप्तान गिल ने उनके खिलाने को लेकर किसी भी तरह का संकेत नहीं दिया।

कुलदीप ने 2017 में टेस्ट फॉर्मेट में पदार्पण करने के बावजूद अपने करियर में केवल 13 टेस्ट खेले हैं। उन्होंने आखिरी टेस्ट मैच अक्टूबर 2024 में न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज के दौरान खेला था। उसके बाद से वह प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किए जा रहे।

Ad

इस चतुर स्पिनर का टेस्ट रिकॉर्ड बेहद शानदार है, उन्होंने 22.16 की औसत से 56 विकेट लिए हैं, जिनमें चार फाइफर भी शामिल हैं। इंग्लैंड के खिलाफ कुलदीप के टेस्ट आंकड़े और भी बेहतर हैं, उन्होंने छह मैचों में 22.28 की औसत से 21 विकेट लिए हैं।

लॉर्ड्स टेस्ट के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11

इंग्लैंड

जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), ब्रायडन कार्स, क्रिस वोक्स, जोफ्रा आर्चर, शोएब बशीर

भारत

केएल राहुल, यशस्वी जयसवाल, करुण नायर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नितीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, आकाशदीप, मोहम्मद सिराज

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications