भारतीय (India Cricket team) क्रिकेटर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने मंगलवार की रात पेरिस में पार्क देस प्रिंसेस की यात्रा करके पेरिस सेंट जर्मेन (Paris Saint-Germain) और आरबी लिपजिग (RB Leipzig) के बीच चैंपियंस लीग के मैच का आनंद उठाया।
कुलदीप यादव इस समय चोट के कारण क्रिकेट एक्शन से दूर हैं। उन्होंने खचाखच भरे स्टेडियम से अपनी कुछ फोटोज पोस्ट की हैं। कुलदीप यादव ने अपने इंस्टाग्राम अकांट पर फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'पार्क देस प्रिंसेस।'
पेरिस सेंट जर्मेन ने कड़े मुकाबले में लिपजिग को 2-1 से मात दी। महान फुटबॉलर लियोनेल मेसी ने विजयी गोल दागा।
पिछले महीने हुई घुटने की सर्जरी
भारत के चाइनामैन को आईपीएल 2021 के दूसरे चरण से पहले ट्रेनिंग के दौरान घुटने में गंभीर चोट लगी, जिसके कारण वह टूर्नामेंट से बाहर हो गए। क्रिकेटर ने पिछले महीने सफल सर्जरी कराई और इस समय रिहैब से गुजर रहे हैं।
कुलदीप यादव ने सर्जरी कराने के बाद अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक फोटो पोस्ट की थी, जिसमें उन्होंने जल्द वापसी करने की उम्मीद जताई थी।
कुलदीप ने इंस्टाग्राम पोस्ट पर कैप्शन लिखा था, 'सर्जरी सफल रही और रिकवरी अब शुरू हुई है। आप सभी का समर्थन करने के लिए शुक्रिया। अब पूरा ध्यान रिहैब और पिच पर जल्द वापसी करने पर है, ताकि वो कर सकूं, जिससे मुझे सबसे ज्यादा प्यार है।'
कुलदीप को चोट तब लगी जब वह अपने खराब दौर से गुजर रहे थे। उत्तर प्रदेश के स्पिनर का आईपीएल में भी अच्छा समय नहीं चल रहा था। कुलदीप यादव को लंबे समय से मैच खेलने का मौका नहीं मिला था और केकेआर में उन पर वरुण चक्रवर्ती को तरजीह दी जा रही थी।
रिपोर्ट्स मिली है कि कुलदीप यादव इस साल अधिकांश समय घरेलू क्रिकेट से दूर रहेंगे। इस साल घरेलू सीजन 4 नवंबर को सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी के साथ शुरू हो रहा है।