'उसे ना खिलाना भारत को भारी पड़ा...'- कुलदीप यादव के कोच ने मैनचेस्टर टेस्ट से पहले क्यों कहा ऐसा? जानें वजह 

England & India Net Sessions - Source: Getty
England & India Net Sessions - Source: Getty

ENG vs IND: बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव को इंग्लैंड में चल रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले तीन मुकाबलों में प्लेइंग इलेवन में शामिल होने का मौका नहीं मिला है। अब सीरीज का चौथा मुकाबला 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में होना है। आगामी मैच से पहले कुलदीप के बचपन के कोच कपिल देव पांडे ने उनका जमकर सपोर्ट किया है। उनका मानना है कि चौथे टेस्ट में इस स्पिनर को उसका हक मिलना चाहिए।

Ad

बता दें कि लीड्स में हार झेलने के बाद टीम इंडिया ने एजबेस्टन टेस्ट में जीत के साथ कमबैक किया था। इसके बाद लॉर्ड्स टेस्ट में उसे हार का मुंह देखना पड़ा। ऐसे में मेहमान टीम के ऊपर एक संतुलित गेंदबाजी आक्रमण चुनने का दबाव है। कुलदीप के कोच के मानना है कि चौथे टेस्ट में वह अहम कड़ी साबित हो सकते हैं। उन्होंने उनकी तैयारियों के बारे में बात की।

कुलदीप को सही समय पर ना खिलाना भारत को भारी पड़ा है - कपिल देव पांडे

आईएएनएस से बातचीत के दौरान कहा कि कुलदीप यादव खेलना न खेलना इस समय मायने नहीं रखता, क्योंकि भारतीय गेंदबाज अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं। कुलदीप इस समय बेहतरीन फॉर्म में हैं। वह वनडे वर्ल्ड कप के दौरान घातक साबित हुए थे और पूरे टूर्नामेंट में शानदार गेंदबाजी की थी। सही समय पर उन्हें न खिलाना भारत को भारी पड़ा है। हालिया मैचों में बल्लेबाज असफल हुए हैं न कि गेंदबाज।

मैंने हाल ही में कुलदीप यादव से बात की - कोच

Ad

चाइनामैन गेंदबाज के बचपन के कोच ने खुलासा करते हुए बताया कि हाल ही में उन्होंने कुलदीप से बात की थी और उन्हें फिट रहकर मौका मिलने का इंतजार करने को कहा। इसमें कोई शक नहीं है कि वो टीम के सबसे अनुभवी स्पिनरों में से एक हैं। उसका मनोबल ऊंचा है, लेकिन भीतर ही भीतर वह भी सोचता जरूर होगा कि आखिर उसे मौका कब मिलेगा। आखिरकार, वह भी इंसान ही है।

गौरतलब हो कि मैनचेस्टर टेस्ट में जीत हासिल करके टीम इंडिया खुद को सीरीज में जीवित रखना चाहेगी। टीम इंडिया की एक और चूक, उसका सीरीज जीतने का सपना तोड़ देगी।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications