CWC 2023: कुलदीप यादव ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हासिल की विशेष उपलब्धि, स्‍पेशल क्‍लब में हुए शामिल

India Cricket WCup
कुलदीप यादव 250 इंटरनेशनल विकेट लेने वाले 19वें भारतीय गेंदबाज बने

भारतीय टीम (India Cricket Team) के चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने रविवार को दक्षिण अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए दो विकेट झटके और एक विशेष उपलब्धि अपने नाम की। कुलदीप ने अपने इंटरनेशनल करियर में 250 विकेट पूरे कर लिए हैं। कोलकाता के ईडन गार्डन्‍स पर खेले गए मुकाबले में उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के मार्को यानसेन (Marco Jansen) और लुंगी एनगीडी (Lungi Ngidi) को अपना शिकार बनाया।

Ad

बता दें कि वर्ल्‍ड कप 2023 के 37वें मैच में भारत ने पहले बल्‍लेबाजी करके निर्धारित 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 326 रन बनाए। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम 27.1 ओवर में 83 रन पर ऑलआउट हो गई। कुलदीप यादव ने मैच में 5.1 ओवर में एक मेडन सहित 7 रन देकर दो विकेट लिए।

कुलदीप यादव ने अपने करियर के 138वें मैच में 250 विकेट पूरे किए। उनकी औसत केवल 22.62 की रही और उनका सर्वश्रेष्‍ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 25 रन देकर छह विकेट रहा। यह प्रदर्शन कुलदीप ने 12 जुलाई 2018 को नॉटिंघम में इंग्‍लैंड के खिलाफ किया था।

कुलदीप यादव इंटरनेशनल क्रिकेट में 250 या ज्‍यादा विकेट लेने वाले भारत के 19वें गेंदबाज बने। इस लिस्‍ट में टॉप पर अनिल कुंबले जमे हुए हैं, जिन्‍होंने कुल 953 विकेट लिए। कुंबले के अलावा रविचंद्रन अश्विन (717), हरभजन सिंह (707), कपिल देव (687), जहीर खान (597), जवागल श्रीनाथ (551), रविंद्र जडेजा (544), मोहम्‍मद शमी (440), इशांत शर्मा (434), अजित अगरकर (349), जसप्रीत बुमराह (346), इरफान पठान (301), भुवनेश्‍वर कुमार (294), वेंकटेश प्रसाद (292), उमेश यादव (288), रवि शास्‍त्री (280), दिवंगत बिशन सिंह बेदी (273) और मनोज प्रभाकर (253) अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में 250 या उससे ज्‍यादा विकेट ले चुके हैं।

कुलदीप यादव के करियर पर नजर डाले तो उन्‍होंने अब तक आठ टेस्‍ट में 34 विकेट लिए, जिसमें उनका पारी में सर्वश्रेष्‍ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 40 रन देकर पांच विकेट लेना रहा। वहीं, चाइनामैन ने 98 वनडे में 25.40 की औसत से 164 विकेट लिए। इसमें उनका सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन 25 रन देकर छह विकेट लेना रहा। कुलदीप ने 32 टी20 इंटरनेशनल मैचों में भारत का प्रतिनिधित्‍व किया और 14.57 की औसत से 52 विकेट लिए। इस प्रारूप में उनका सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन 24 रन देकर पांच विकेट लेना रहा।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications