Kuldeep Yadav Could Be Dropped From Champions Trophy Squad : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अब ज्यादा समय नहीं बचा है। मुश्किल से लगभग डेढ़ महीने ही इस टूर्नामेंट को बचे हैं। इसी वजह से हर एक टीम की तैयारी इस टूर्नामेंट के लिए अभी से शुरु हो गई है। इंग्लैंड ने अभी से चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। वहीं इंडियन टीम को लेकर भी एक बड़ी खबर आ रही है। खबरों के मुताबिक धाकड़ स्पिनर कुलदीप यादव को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं मिलेगी, क्योंकि वो अभी तक पूरी तरह से फिट ही नहीं हुए हैं।
कुलदीप यादव ने अक्टूबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट मैच में हिस्सा लिया था और पहली पारी में 3 विकेट भी चटकाए थे। इसके बाद अगले दो टेस्ट मैचों के लिए उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली थी और फिर जब बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए इंडियन टीम का ऐलान हुआ तो उसमें भी उनका नाम नहीं था। इसके बाद ये पता चला कि कुलदीप यादव इंजरी का शिकार हैं और इसी वजह से सेलेक्शन के लिए उपलब्ध नहीं हैं।
कुलदीप यादव ने इंजरी के बाद अभी तक नहीं शुरु की है गेंदबाजी
कुलदीप यादव ने टी20 वर्ल्ड कप के दौरान बेहतरीन प्रदर्शन किया था और पांच मैचों में 10 विकेट चटकाए थे। टीम इंडिया को चैंपियन बनाने में उनका भी अहम योगदान रहा था। हालांकि पिछले ही महीने जर्मनी में उनके ग्रोइन इंजरी की सर्जरी हुई थी। कुलदीप यादव की इंजरी को लेकर बीसीसीआई की तरफ से अभी तक कोई अधिकारिक अपडेट नहीं आया है लेकिन कहा जा रहा है कि इस स्पिनर ने अभी तक गेंदबाजी शुरु नहीं की है। इसी वजह से उनका अब चैंपियंस ट्रॉफी में खेलना काफी मुश्किल लग रहा है। द टेलीग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक कुलदीप यादव ने इंजरी के बाद अभी तक दोबारा गेंदबाजी नहीं शुरु की है और इसी वजह से अब वो चैंपियंस ट्रॉफी में शायद ना खेल पाएं। बीसीसीआई के एक सोर्स ने कहा,
कुलदीप यादव ने अभी तक गेंदबाजी नहीं शुरु की है। वो इंग्लैंड सीरीज तक टीम में वापसी नहीं कर पाएंगे। हालांकि चैंपियंस ट्रॉफी में जरूर अभी टाइम है और वो कमबैक कर सकते हैं।