कुलदीप यादव ने बताया कि केकेआर टीम में उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह क्यों नहीं मिलती थी ?

Nitesh
India and England Net Sessions
India and England Net Sessions

प्रमुख स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने कोलकाता नाइट राइडर्स टीम (KKR) में खुद को मौका नहीं मिलने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि क्यों केकेआर टीम के प्लेइंग इलेवन में उनके लिए जगह बना पाना काफी मुश्किल था। कुलदीप यादव ने इसके पीछे टीम कॉम्बिनेशन को एक बड़ा कारण बताया है।

Ad

कुलदीप यादव की अगर बात करें तो वो कई सीजन तक कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के लिए खेले और उनके लिए कई बार बेहतरीन प्रदर्शन किया। हालांकि पिछले कुछ साल उनके लिए अच्छे नहीं रहे। वो कई बार इंजरी का शिकार हुए और फिर उन्हें खेलने के काफी कम मौके मिले। कुलदीप यादव ज्यादातर समय बेंच पर ही बैठे रहते थे। पिछले तीन साल में केकेआर की तरफ से उन्हें महज 14 ही मैचों में खेलने का मौका मिला।

टीम कॉम्बिनेशन की वजह से मुझे केकेआर में मौके नहीं मिलते थे - कुलदीप यादव

इसको लेकर कुलदीप यादव ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। स्पोर्ट्स यारी के साथ इंटरव्यू में उन्होंने कहा "मैंने केकेआर के लिए आठ सालों तक खेला और वो मेरी फैमिली थी। मैंने वहां पर कई अच्छे और बुरे दिन देखे। ऐसा नहीं है कि टीम बुरी थी। ब्रेंडन मैक्कलम काफी बेहतरीन कोच हैं। कभी-कभी आपको टीम में जगह ही नहीं मिल पाती है। सुनील नारेन कई सालों से टीम के नंबर वन स्पिनर हैं। इसके बाद वरुण चक्रवर्ती ने आकर बेहतरीन प्रदर्शन किया। तीसरे स्पिनर के तौर पर मेरे लिए टीम में जगह नहीं थी, इसलिए मुझे मौका नहीं मिला।'

कुलदीप ने आगे कहा 'एक प्लेयर के तौर पर आप हमेशा खेलना चाहते हैं। अगर आपको मौके नहीं मिलते हैं तो फिर आप अपने ऊपर शक करने लगते हैं। आप सोचने लगते हैं कि मुझे क्या करना चाहिए। मुझे कैसे मौका मिलेगा और मैं कैसे परफॉर्म करूंगा ? मुझे कोई दिक्कत नहीं थी लेकिन बस मैं उनके कॉम्बिनेशन में फिट नहीं बैठ रहा था।'

Quick Links

Edited by Nitesh
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications