3 भारतीय स्पिनर जो अपनी सफलता का श्रेय शेन वॉर्न को देते हैं 

Neeraj
कुलदीप यादव और शेन वॉर्न (Pc: Getty Images)
कुलदीप यादव और शेन वॉर्न (Pc: Getty Images)

Top 3 Indian Spinners who Gives Credit for their Success to Shane Warne: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न भले इस दुनिया में अब नहीं हैं, लेकिन आज भी उनकी कमाल की गेंदबाजी की चर्चा हर जगह होती है। वॉर्न को स्पिन का जादूगर कहा जाता है। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई लीजेंड आज भी हजारों युवा गेंदबाजों के लिए प्रेरणा का स्त्रोत बने हुए हैं। वॉर्न ने अपना टेस्ट डेब्यू जनवरी 1992 में भारत के खिलाफ सिडनी में खेलते हुए किया था।

डेब्यू के कुछ समय बाद ही उन्होंने ऑस्ट्रेलिया टीम में अपनी जगह पक्की कर ली। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 145 टेस्ट और 194 वनडे खेले। इस दौरान वॉर्न ने क्रमश: 708, 293 विकेट हासिल किए। गेंदबाजी के साथ-साथ उन्होंने बल्लेबाजी में 4172 रन भी बनाए। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में वॉर्न दूसरे स्थान पर हैं। भारत के कई प्रमुख स्पिन गेंदबाज भी ऑस्ट्रेलिया के इस दिंवगत लीजेंड को अपना आइडल मानते हैं और वो अपनी सफलता का क्रेडिट भी उन्हें देते हैं। इस लिस्ट में हम 3 ऐसे ही भारतीय स्पिनर्स का जिक्र करेंगे।

3 भारतीय स्पिनर्स जो शेन वॉर्न को अपना सफलता का श्रेय देते हैं

3. कुलदीप यादव

कुलदीप यादव की गिनती वर्तमान में टीम इंडिया के सबसे प्रमुख स्पिनर्स में होती है। कुलदीप ने हाल ही में अपनी ऑस्ट्रेलिया यात्रा के दौरान मेलबर्न के ऐतिहासिक मैदान एमसीजी में वॉर्न को खास ट्रिब्यूट भी दिया। इस दौरान एसोसिएशन से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, 'शेन वॉर्न मेरे आइडल थे और मेरा उनसे बहुत गहरा नाता था। मैं अभी भी वॉर्न के बारे में सोचकर भावुक हो जाता हूं। ऐसा लगता है जैसे मैंने अपने परिवार के किसी सदस्य को खो दिया है।' बाएं हाथ के इस स्पिनर ने यह भी बताया कि वह अभी भी वॉर्न की गेंदबाजी के पुराने वीडियो देखकर उनसे सीखने की कोशिश करते हैं।'

2. पीयूष चावला

भारतीय के अनुभवी स्पिनर पीयूष चावला के करियर पर शेन वॉर्न का काफी गहरा प्रभाव रहा है। 19 वर्ष की उम्र में चावला को लगा था कि टी20 फॉर्मेट उनके लिए नहीं है, क्योंकि 2008 में पंजाब किंग्स के लिए आईपीएल में खेलते हुए कुछ मैचों में उनकी जमकर पिटाई हुई थी। इसके बाद युवराज सिंह ने चावला की मुलाकात शेन वॉर्न से करवाई थी।

वॉर्न के साथ हुई कुछ मिनटों की मुलाकात के बाद उनके आत्मविश्वास में गजब की बढ़ोतरी हुई और उन्हें ऐसा महसूस हुआ जैसे कि वो विश्व के सबसे खतरानक गेंदबाज हैं। उनकी सीख चावला को करियर में हमेशा काम आई। इन बातों का खुलासा चावला ने हाल ही में एक पॉडकास्ट के दौरान किया था।

1. युजवेंद्र चहल

युजवेंद्र चहल ने अपने करियर की शुरुआत में शेन वॉर्न से प्रेरणा लेते हुए ही लेग स्पिन गेंदबाजी शुरू की थी। 2021 में चहल ने इस बात को कबूला था कि उन्होंने लेग स्पिन की कला वॉर्न की पुरानी यूट्यूब वीडियोस देखकर सीखी थी।

इस संदर्भ में चहल ने कहा था कि मैंने शेन वॉर्न सर के वीडियो देखना शुरू किया और यहीं से मुझे पता चला कि लेग स्पिन क्या है। वह मेरे आदर्श थे और मैं उनके जैसा बनना चाहता था, उनकी तरह गेंदबाजी करना चाहता था। मुझे वह तरीका पसंद था जिससे वह बल्लेबाज को फंसाते थे। उनके पास एक क्लास थी जो बहाव को नियंत्रित करने के बारे में थी, इसलिए मैंने हमेशा उनके वीडियो देखकर यही सीखा।

Quick Links

Edited by Neeraj
App download animated image Get the free App now