कुलदीप यादव ने बांग्‍लादेश के खिलाफ 5 विकेट लेने के बाद किया बड़ा खुलासा

India Test Headshots Session
कुलदीप यादव ने अपने टेस्‍ट करियर में तीसरी बार एक पारी में पांच विकेट लिए

भारत (India Cricket team) के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने बांग्‍लादेश (Bangladesh Cricket team) के खिलाफ पहली पारी में 5 विकेट लिए, जिसके चलते मेजबान टीम केवल 150 रन पर ऑलआउट हो गई। कुलदीप यादव ने 16 ओवर में 6 मेडन सहित 40 रन देकर पांच विकेट लिए।

कुलदीप यादव ने कहा कि प्रारूप बदलने से उन्‍हें कभी मुश्किल नहीं हुई क्‍योंकि रिस्‍ट स्पिन पिच पर ज्‍यादा निर्भर नहीं होती है। कुलदीप यादव ने अपने टेस्‍ट करियर में तीसरी बार एक पारी में पांच विकेट लेने का कमाल किया।

दिन का खेल समाप्‍त होने के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कुलदीप यादव ने कहा, 'मेरी गेंदबाजी स्‍टाइल के कारण मुझे प्रारूप में बदलाव से मुश्किल नहीं होती है। हां, जब आप टेस्‍ट में गेंदबाजी करो तो आपको ज्‍यादा नियंत्रण की जरूरत होती है और आपको विकेट कमाना पड़ता है क्‍योंकि बल्‍लेबाजों के पास क्रीज पर जमने का लंबा समय होता है और वो आपकी गेंद को भांपने की कोशिश करते हैं।'

उन्‍होंने आगे कहा, 'फील्‍ड पोजीशन में बदलाव, संयोजन अलग है और लंबे समय तक एक क्षेत्र में निरंतर गेंदबाजी करना एक और अलग चुनौती है।' भारत की पहली पारी के दौरान करीब 20 ओवर तक बल्‍लेबाजी करने वाले कुलदीप यादव ने कहा कि जहूर अहमद चौधरी स्‍टेडियम की पिच मौजूदा टेस्‍ट मैच के संबंध में बल्‍लेबाजों के लिए मददगार है।

भारतीय स्पिनर ने कहा, 'मेरा मानना है पिच बल्‍लेबाजी के लिए मददगार है। स्पिनर्स के खिलाफ भी आप यहां अच्‍छे से बल्‍लेबाजी कर सकते हैं। हां, कुछ गेंदें नीचे रह रही हैं और कुछ गेंदें टर्न हो रही है। मैं और अश्विन भाई पहले 360 रन का स्‍कोर लेकर चल रहे थे, लेकिन जैसे समय बीता बल्‍लेबाजी आसान हो गई और हमने 400 रन की तरफ ध्‍यान दिया।'

याद दिला दें कि कुलदीप यादव को यूएई में आईपीएल के दूसरे चरण के दौरान घुटने में चोट लगी थी, जिसके बाद उन्‍होंने सर्जरी कराई थी। इस बारे में बात करते हुए कुलदीप ने कहा, 'चोट के बाद अगर मैंने क्रिकेट नहीं खेला होता तो यह संघर्ष होता। मगर पिछले एक साल में मैंने लगातार सफेद गेंद क्रिकेट खेली और न्‍यूजीलैंड ए के खिलाफ लाल गेंद सीरीज में भी हिस्‍सा लिया।'

भारतीय स्पिनर ने कहा, 'मैंने उस सीरीज में लंबे स्‍पेल डाले। अगर आप राष्‍ट्रीय टीम के साथ होते हो तो उतना दबाव महसूस नहीं करते हैं।'

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now