भारतीय टीम के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) के लिए पिछले कुछ महीने शानदार गुजरे हैं। एक समय ऐसा भी था, जब यह गेंदबाज अपनी लय खो चुका था और आत्मविश्वास की भी कमी नजर आ रही थी। हालाँकि, दिल्ली कैपिटल्स में आने के बाद अब कुलदीप शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं।
उससे पहले वह कई सीजन तक कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा थे। अंतिम कुछ सीजन में उन्हें काफी कम मौके मिलने लगे और 2019 आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ टूर्नामेंट का 35वां मैच काफी निराशाजनक रहा। उस मुकाबले में कुलदीप के ओवर में मोइन अली ने जमकर रन बटोरे थे और 26 रन जड़ दिए थे। अली ने तीन छक्के और दो चौके की मदद से 26 रन बनाये थे और एक वाइड के कारण ओवर में कुल 27 रन आये थे। उस ओवर के बाद कुलदीप काफी निराश नजर आये थे।
'ब्रेकफास्ट विद चैंपियंस' शो में कुलदीप यादव ने स्वीकार किया कि इस ओवर ने वास्तव में उनके आत्मविश्वास को चकनाचूर कर दिया था। उन्होंने कहा,
मैंने इससे पहले इतने रन नहीं दिए थे। उसने (युजवेंद्र चहल) चिन्नास्वामी में काफी गेंदबाजी की थी इसलिए वह अनुभवी था। लेकिन मैं खुद को इतने रन देते देख हैरान था। मैं पहले बल्लेबाजों को कम आंकता था। मैंने सोचा कि बाएं हाथ का बल्लेबाज (मोइन अली) मुझे कैसे मारेगा? मैंने लगभग 22-24 रन दिए और अचानक खेल खत्म हो गया। मैंने कभी ऐसा कुछ अनुभव नहीं किया। रोहित (शर्मा) भाई और हार्दिक (पांड्या) भाई ने भी मुझे फोन किया था और मुझे समझाया था कि ऐसी चीजें होती हैं।
आपको बता दें कि 2019 वर्ल्ड कप तक कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की जोड़ी काफी सफल थी और दोनों ने भारत को अपनी गेंदबाजी से कई मुकाबले जितवाए थे। हालाँकि, उसके बाद दोनों कम ही साथ में खेलते नजर आये और कुलदीप धीरे-धीरे टीम से दूर हो गए। आईपीएल 2022 में कुलदीप को दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा और उस सीजन उन्होंने 14 मुकाबलों में 21 विकेट चटकाए थे। इसी प्रदर्शन के दम पर उनकी भारतीय टीम में भी वापसी हुई।