भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच आगामी टेस्ट सीरीज को लेकर पूर्व क्रिकेटर सुनील जोशी ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि इस सीरीज में भारतीय टीम को किस कॉम्बिनेशन के साथ उतरना चाहिए। जोशी के मुताबिक टीम इंडिया को इस सीरीज में कुलदीप यादव को जरुर मौका देना चाहिए। उन्होंने कहा कि परिस्थितियां चाहें कैसी भी हों कुलदीप को खिलाना चाहिए।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। टेस्ट सीरीज का पहला मैच 9 से 13 फरवरी तक नागपुर में खेला जाएगा। वहीं दूसरा मैच 17 से 21 फरवरी तक दिल्ली में खेला जाएगा। तीसरा टेस्ट मुकाबला 1 से 5 मार्च तक धर्मशाला में खेला जाएगा और चौथा और आखिरी टेस्ट मैच 9 से 13 मार्च तक अहमदाबाद में होगा।
कुलदीप यादव को मिले प्लेइंग इलेवन में मौका - सुनील जोशी
इस टेस्ट सीरीज के लिए अश्विन और जडेजा समेत कई स्पिनर्स का चयन किया गया है। हालांकि जडेजा का खेलना या ना खेलना उनके फिटनेस पर आधारित है। अगर वो पूरी तरह से फिट रहे तो जरुर खेलेंगे। वहीं सुनील जोशी का मानना है कि कंडीशंस चाहे जैसी भी हों कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में जरुर शामिल करना चाहिए क्योंकि वो एक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज हैं। ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,
कुलदीप यादव फॉर्म में भी हैं और विकेट चटका रहे हैं। एक पूर्व क्रिकेटर होने के नाते मैं ये काफी करीब से देखता हूं कि वो विकेट किस तरह से ले रहे हैं। एक स्पिनर कई तरह से बल्लेबाजों को आउट कर सकता है। अगर अश्विन हमारी पहली च्वॉइस हैं और जडेजा उपलब्ध नहीं हैं तो फिर कुलदीप यादव और अक्षर पटेल को शामिल करना चाहिए। अगर जडेजा उपलब्ध हैं और तीन स्पिनर को खिलाना है तो फिर कुलदीप को जरूर खेलना चाहिए। मैदान और मौसम को मत देखिए, बस ये देखिए कि कुलदीप यादव विकेट किस तरह से ले रहे हैं। जिस भी सीरीज में उन्होंने खेला है चाहे वो लिमिटेड ओवर फॉर्मेट हो या फिर टेस्ट क्रिकेट हो उन्होंने 30 यार्ड के अंदर ही बल्लेबाजों को आउट किया है। ये किसी भी गेंदबाज के लिए काफी अच्छी चीज है क्योंकि इससे पता चलता है कि आपका लाइन और लेंथ काफी अच्छा है।