Kuldeep Yadav Thanked NCA Staff For His Recovery: भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव ग्रोइंग की सर्जरी के बाद से वापसी कर रहे हैं कुलदीप को अगले महीने इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले तीन मातु की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में चुना गया है इसके साथ ही उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में भी जगह दी गई है पिछले साल बेंगलुरु में न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए पहले टेस्ट मैच के दौरान ही कुलदीप आखरी बार भारत के लिए खेलते हुए दिखाई दिए थे लंबे समय बाद वापसी के लिए तैयार कुलदीप ने नेशनल क्रिकेट अकादमी को अपने रिकवरी के लिए धन्यवाद कहा है
प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी से पहले कुलदीप ने सोशल मीडिया पर लिखा, "रिकवरी के लिए पूरी टीम की जरूरत होती है। पर्दे के पीछे किए गए सभी कामों के लिए एनसीए और उसकी टीम का आभारी हूं।"
कुलदीप ने हाल ही में बेंगलुरु में BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में नेट्स में गेंदबाजी करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया था। इस वीडियो को देखने के बाद से ही उनके लिमिटेड ओवर्स की क्रिकेट में वापसी की उम्मीदें जगी थीं। पिछले साल भारत को टी-20 विश्व कप चैंपियन बनाने में कुलदीप की भूमिका अहम रही थी और इस बार भी कप्तान रोहित शर्मा ने टीम में स्पिन के अधिक विकल्प रखे हैं।
रणजी ट्रॉफी भी खेल सकते हैं कुलदीप यादव
कुलदीप घरेलू क्रिकेट में उत्तर प्रदेश और इंडियन प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वह 30 जनवरी से होने जा रहे रणजी ट्रॉफी के आखिरी राउंड में उत्तर प्रदेश के लिए खेलते हुए दिख सकते हैं। फिलहाल यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या वह वनडे सीरीज से पहले लाल गेंद की क्रिकेट खेलेंगे या नहीं।
कुलदीप ने भारत के लिए 103 वनडे में 168 विकेट लिए हैं। इसमें दो बार उन्होंने फाइव विकेट हॉल भी लिया है। 2018 और 2023 में कुलदीप भारतीय टीम के साथ एशिया कप भी जीत चुके हैं। भारत को दुबई में अपने चैंपियंस ट्रॉफी मैच खेलने हैं इसलिए भारत के लिए कुलदीप काफी अहम होंगे। चैंपियंस ट्रॉफी में भारत 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ अपने ग्रुप ए अभियान की शुरुआत करेगा और उसके बाद 23 फरवरी को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ेगा।