कुलदीप यादव ने शानदार वापसी के बाद युजवेंद्र चहल को धन्‍यवाद दिया, सामने आई असली वजह

3rd One Day International: India v South Africa
कुलदीप यादव ने जबरदस्त प्रदर्शन किया

भारतीय टीम (India Cricket team) के चाइनामैन कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने गुरुवार को श्रीलंका (Sri Lanka cricket team) के खिलाफ दूसरे वनडे में शानदार प्रदर्शन किया। बाएं हाथ के स्पिनर ने अपने कोटे के 10 ओवर में 51 रन देकर तीन विकेट लिए। इस शानदार प्रदर्शन के लिए कुलदीप यादव को प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

कुलदीप यादव के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारतीय टीम ने श्रीलंका को कोलकाता के ईडन गार्डन्‍स पर 215 रन पर रोका और फिर 6 विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल किया। इस तरह भारतीय टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। सीरीज का तीसरा व अंतिम वनडे तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा, जो महज एक औपचारिकता भर रह गया है।

कुलदीप यादव से पूछा गया कि टीम से अंदर-बाहर होते रहने पर मानसिक रूप से क्‍या प्रभाव पड़ता है। इसके जवाब में यादव ने कहा कि उन्‍होंने इस बारे में सोचना बंद कर दिया है और जब भी मौका मिलता है तो वो अपना सर्वश्रेष्‍ठ देने की कोशिश करते हैं।

मैच के बाद कुलदीप यादव ने कहा, 'मैं अपने प्रदर्शन से खुश हूं। जब भी मुझे मौका मिलता है तो हमेशा अपना सर्वश्रेष्‍ठ देने की कोशिश करता हूं। मैं ज्‍यादा सोचता नहीं हूं। इसके बजाय मैंने चीजें आसान रखते हुए अपनी ताकत पर ध्‍यान देना शुरू किया है। मैं सही क्षेत्र में गेंदबाजी करने की कोशिश करता हूं और बल्‍लेबाजों को उलझाने पर ध्‍यान देता हूं।'

कुलदीप यादव ने स्‍वीकार किया कि उन्‍होंने अपनी गति में थोड़ा इजाफा किया, जिससे उन्‍हें काफी फायदा मिला है। कुलदीप यादव ने दूसरे वनडे में थोड़ी तेज गति से गेंदें डाली और श्रीलंका के मिडिल ऑर्डर को खूब परेशान किया।

चाइनामैन स्पिनर ने कहा, 'बल्‍लेबाज को परेशान करने के लिए आपको अपनी गति में बदलाव करने की जरुरत है। देखें, जब वानिंदु हसरंगा ने कुछ हिट लगाए, तो आप एक ही गति पर गेंदबाजी नहीं कर सकते हैं। आपको इसमें बदलाव करके बल्‍लेबाजों को छकाना होता है।'

कुलदीप यादव ने युजवेंद्र चहल की भी जमकर तारीफ की। कुलदीप ने चहल की सलाह के लिए उन्‍हें धन्‍यवाद भी दिया। उन्‍होंने कहा, 'युजवेंद्र चहल हमेशा मेरा साथ देता है और मुझे सलाह देता रहता है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications