पहले बागेश्वर धाम और अब वृंदावन, श्रीलंका दौरे से पहले भक्ति में लीन हुए कुलदीप यादव

Sneha
Kuldeep Yadav with his family
कुलदीप यादव अपने परिवार के साथ (Photo Credit - Instagram/kuldeep_18)

Kuldeep Yadav Visits Banke Bihari Temple: टीम इंडिया का श्रीलंका दौरा शुरू हो चुका है। दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। इसके बाद दोनों टीमें वनडे सीरीज में आमने-सामने होंगी। वनडे सीरीज के कुछ खिलाड़ी फिलहाल श्रीलंका नहीं पहुंचे हैं। ये वो खिलाड़ी हैं जो टी20 वर्ल्ड कप में टीम का हिस्सा थे। ये खिलाड़ी अलग-अलग जगह छुट्टियां मना रहे हैं। इस सब के बीच एक भारतीय खिलाड़ी पूरी तरह भक्ति में लीन है। पहले ये खिलाड़ी बागेश्वर धाम में देखा गया था और अब अपन परिवार के साथ वृंदावन पहुंचा है।

भक्ति में लीन टीम इंडिया का ये खिलाड़ी

टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव इन दिनों मैदान से दूर हैं। आज-कल मंदिरों की तरफ उनका झुकाव बढ़ रहा है। उन्होंने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर कुछ फोटोज शेयर किए हैं। इनमें वह अपने परिवार के साथ मथुरा के वृंदावन में दिखाई दे रहे हैं। यहां उन्होंने ठाकुर श्री बांके बिहारी जी के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। इन फोटोज के कैप्शन में उन्होंने लिखा कि हरे राम, हरे कृष्ण। बता दें, टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत से पहले भी कुलदीप यहां दिखाई दिए थे। तब कुलदीप ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर फोटो शेयर की थी। कुलदीप ने फोटो के कैप्शन में लिखा था कि वृंदावन से हरे कृष्ण।

कुलदीप यादव हाल ही में बाबा बागेश्वर धाम में भी दिखाई दिए थे। वहां उन्होंने धीरेंद्र शास्त्री का आशीर्वाद लिया था। उनकी फोटोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुईं थीं। यादव बाबा के चरणों में बैठे हाथ जोड़े दिखाई दे रहे थे। अक्सर ऐसा देखा जाता है कि कुलदीप बागेश्वर धाम आशीर्वाद लेने के लिए जाते हैं। पिछले साल जुलाई के महीने में भी कुलदीप को बाबा की शरण में देखा गया था।

2 अगस्त से शुरू होगी वनडे सीरीज

श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज की शुरुआत 2 अगस्त से होने वाली है। इस सीरीज के लिए कुलदीप यादव को भी चुना गया है। टी20 वर्ल्ड कप के बाद कुलदीप पहली बार श्रीलंका में एक्शन में नजर आ सकते हैं। कुलदीप ने टीम इंडिया के लिए अपने करियर में अभी तक 12 टेस्ट, 103 वनडे और 40 टी20 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने वनडे में टेस्ट, वनडे में 168 और टी20 में 69 विकेट लिए हैं. वह टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम का अहम हिस्सा भी रहे थे।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now