कुलदीप यादव ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अश्विन और अक्षर पटेल से ज्यादा अहम साबित हो सकते हैं, गौतम गंभीर का बड़ा बयान

Nitesh
कुलदीप यादव इस वक्त बेहतरीन फॉर्म में हैं
कुलदीप यादव इस वक्त बेहतरीन फॉर्म में हैं

दिग्गज स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को लेकर पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में कुलदीप यादव की भूमिका काफी अहम रहने वाली है। गौतम गंभीर के मुताबिक कुलदीप यादव ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल से ज्यादा अहम साबित हो सकते हैं।

कुलदीप यादव इस वक्त बेहतरीन फॉर्म में हैं। उन्होंने पिछले महीने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच में बेहतरीन प्रदर्शन किया था और प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए थे और अब श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे में भी बेहतरीन गेंदबाजी कर प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीता। यही वजह है कि अब उनको लगातार मौका देने की बात हो रही है।

कुलदीप यादव ऑस्ट्रेलिया सीरीज में होंगे एक्स फैक्टर - गौतम गंभीर

गौतम गंभीर के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में कुलदीप यादव सबसे प्रभावशाली स्पिनर साबित हो सकते हैं। उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान कहा 'अब समय आ गया है कि कुलदीप यादव को लगातार मौका दिया जाए। अगर वो इंटरनेशनल क्रिकेट में ज्यादा गेंदबाजी करते हैं तो फिर ऑस्ट्रेलिया सीरीज में इसकी भूमिका काफी अहम रहेगी। अगर आप उनको वनडे में लगातार नहीं खिलाएंगे और अचानक टेस्ट सीरीज में ले आएंगे तो फिर वो उतने लय में नहीं रहेंगे।'

गंभीर ने आगे कहा 'मेरे हिसाब से ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज तक कुलदीप यादव को हर एक मैच में खेलना चाहिए, क्योंकि वो उस सीरीज में काफी अहम फैक्टर साबित हो सकते हैं। मेरे लिए वो अश्विन और अक्षर पटेल से बड़े एक्स फैक्टर होंगे।'

आपको बता दें कि जब कुलदीप यादव से पूछा गया कि टीम से अंदर-बाहर होते रहने पर मानसिक रूप से क्‍या प्रभाव पड़ता है। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि उन्‍होंने इस बारे में सोचना बंद कर दिया है और जब भी मौका मिलता है तो वो अपना सर्वश्रेष्‍ठ देने की कोशिश करते हैं।

Quick Links

Edited by Nitesh
Be the first one to comment