पहले मैच में कुलदीप यादव की फिरकी का शिकार होकर शर्मनाक हार झेलने वाले इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान इयोन मोर्गन ने कुलदीप यादव को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि लॉर्ड्स में होने वाले दूसरे वनडे मैच में कुलदीप यादव उतने प्रभावशाली नहीं होंगे, जितना पहले मैच में वो रहे। मोर्गन ने कहा कि वहां कि विकेट अलग होगी। मोर्गन ने दूसरे एकदिवसीय मुकाबले से पहले कहा कि लॉर्ड्स में कहानी कुछ अलग होगी, क्योंकि वहां पर गेंद ज्यादा टर्न नहीं करेगी। हालांकि कुलदीप यादव अन्य स्पिनरों के मुकाबले ज्यादा टर्न करा रहे हैं। मोर्गन ने कहा कि एक टीम के तौर पर हमें सुधार की जरुरत है। विश्व कप से पहले हमारी कमजोरियां उजागर हो रही हैं, और स्पिन के खिलाफ बल्लेबाजी उनमें से एक है। इंग्लैंड के कप्तान ने आगे कहा कि भारतीय स्पिनरों के खिलाफ खेलना हमेशा से ही एक चुनौती रही है और हम उसमें सुधार करते रहेंगे। मुझे लगता है कि दोनों बार जब कुलदीप यादव ने विकेट चटकाए तो गेंद उस मैदान के हिसाब से ज्यादा टर्न कर रही थी। हमें नहीं लगा था कि गेंद इतना घूमेगी। गौरतलब है भारतीय टीम ने ट्रेंट ब्रिज में खेले गए पहले वनडे मैच में इंग्लैंड को 8 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 268 रन बनाये, जिसके जवाब में भारतीय टीम ने रोहित शर्मा के बेहतरीन शतक की बदौलत 41वें ओवर में ही सिर्फ दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। कुलदीप यादव ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की और 25 रन देकर 6 विकेट चटकाए। उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। पहले टी20 मुकाबले में भी जब इंग्लैंड को हार मिली थी तो कुलदीप यादव ने 5 विकेट लिए थे। अभी तक कुलदीप यादव की गेंदों को इंग्लैंड के बल्लेबाज समझ नहीं पाए हैं और यही उनकी सबसे बड़ी कमजोरी साबित हुई है।