5 Indian players likely to miss out first test against Bangladesh: टीम इंडिया की 40 दिन से ज्यादा के ब्रेक के बाद मैदान पर वापसी होने वाली है और उसकी पहली सीरीज बांग्लादेश से है। भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैच की टेस्ट सीरीज 19 सितंबर से खेली जानी है और पहला पहला मैच चेन्नई में होना है। इस मुकाबले के लिए बीसीसीआई ने रविवार (8 सिंतबर) को ही टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान कर दिया था, जिसमें ज्यादातर प्रमुख खिलाड़ियों को जगह मिली, जबकि लंबे समय बाद ऋषभ पंत की भी वापसी हुई है। वहीं, बाएं हाथ के तेज गेंदबाज यश दयाल को भी मौका मिला है।
भारत को 16 सदस्यीय स्क्वाड में से 11 ही खिलाड़ी ही बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए चुनने होंगे। ऐसे में कुछ प्लेयर्स को बाहर भी बैठना पड़ेगा। प्लेइंग 11 में जगह बनाने की जंग काफी रोचक है, इसी वजह से कुछ बड़े खिलाड़ियों का भी पत्ता कट सकता है। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 खिलाड़ियों का जिक्र करने जा रहे हैं, जिन्हें चेन्नई में होने वाले टेस्ट से बाहर बैठना पड़ सकता है।
इन 5 खिलाड़ियों का चेन्नई टेस्ट से टीम इंडिया की प्लेइंग 11 से कट सकता है पत्ता
5. यश दयाल
तेज गेंदबाज यश दयाल को टीम इंडिया के टेस्ट स्क्वाड में एकमात्र तेज गेंदबाज के रूप में जगह मिली है। दयाल के चयन की उम्मीद कम थी लेकिन वह चयनकर्ताओं का भरोसा जीतने में कामयाब रहे। हालांकि, प्रमुख तेज गेंदबाजों के उपलब्ध होने के कारण उनके खेलने की उम्मीद ना के बराबर ही है। ऐसे में वह बेंच पर ही नजर आ सकते हैं
4. सरफराज खान
इसी साल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से डेब्यू करने वाले सरफराज खान को बांग्लादेश के खिलाफ भी स्क्वाड में जगह मिली। हालांकि, रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि प्लेइंग 11 में सरफराज को जगह नहीं मिलेगी, क्योंकि टीम मैनेजमेंट केएल राहुल को खिलाने को देख रहा है। वहीं, टेस्ट स्क्वाड का हिस्सा होने के बावजूद सरफराज दलीप ट्रॉफी 2024 का दूसरा राउंड खेल रहे हैं, जबकि अन्य खिलाड़ी चेन्नई में प्री सीजन कैंप का हिस्सा हैं। इसी वजह से सरफराज के खेलने की संभावना भी बेहद कम है।
3. आकाश दीप
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज आकाश दीप भी बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट के लिए चुने गए हैं। आकाश ने भी इसी साल अपना टेस्ट डेब्यू किया और हाल ही में दलीप ट्रॉफी के पहले राउंड में 9 विकेट भी चटकाए थे। शानदार फॉर्म में होने के बावजूद उन्हें मौका मिलने की उम्मीद कम ही है, क्योंकि अगर टीम इंडिया ने दो तेज गेंदबाज उतारे तो फिर जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ही खेलते नजर आ सकते हैं।
2. ध्रुव जुरेल
बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट के लिए चुने गए स्क्वाड में ध्रुव जुरेल को विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में चुना गया है। हालांकि, उन्हें भी मौका मिलने की उम्मीद कम ही है, क्योंकि ऋषभ पंत वापस आ चुके हैं और उनका खेलना लगभग तय है। इसी वजह से जुरेल को निराश होना पड़ सकता है। उन्होंने इसी साल इंग्लैंड सीरीज से अपना टेस्ट डेब्यू किया था।
1. कुलदीप यादव
चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव इस लिस्ट में शामिल बाद नाम हैं। कुलदीप काफी समय से टेस्ट स्क्वाड का नियमित रूप से हिस्सा बने हुए हैं और चेन्नई में होने वाले मुकाबले के लिए भी चुने गए हैं। हालांकि उन्हें अंतिम 11 में चुना जाएगा, इसकी संभावना कम लग रही है। कुलदीप की बजाय ऑलराउंडर अक्षर पटेल खेलते नजर आ सकते हैं, जो बल्लेबाजी में भी माहिर हैं।