Kumar Sangakkara Indian Team head coach: भारतीय टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद नया हेड कोच मिलना है और इसके लिए कई नाम चर्चा में हैं। हालांकि, अभी तक ऐसे कई पूर्व खिलाड़ी रहे, जिन्होंने खुद से अपने आप को भारत के हेड कोच की रेस से दरकिनार कर लिया है और इसमें एक नाम श्रीलंकाई दिग्गज और राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच कुमार संगकारा का भी जुड़ गया है। संगकारा ने भारतीय टीम का हेड कोच बनने की संभावना से इंकार कर दिया और कहा कि उनके पास इसके लिए समय नहीं है।
भारत के मौजूदा हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल टी20 वर्ल्ड कप तक ही है। इसी वजह से बीसीसीआई ने कुछ समय पहले ही इस पद के लिए दावेदारों से आवेदन मांगे थे और इसके लिए अंतिम तिथि 27 मई रखी है। रिकी पोंटिंग और जस्टिन लैंगर ने बीसीसीआई द्वारा संपर्क किए जाने का दावा करने के बाद प्रस्तावों को अस्वीकार कर दिया है, जबकि एंडी फ्लावर ने भूमिका के लिए आवेदन करने से इंकार कर दिया है।
कुमार संगकारा ने भारतीय टीम का कोच बनने से किया इंकार
चेन्नई में खेले गए क्वालीफ़ायर 2 में सनराइज़र्स हैदराबाद के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स की हार के बाद, प्रेस कॉन्फ्रेंस में आये कुमार संगकारा से भारतीय टीम का हेड कोच बनने की संभावना के बारे में सवाल किया गया। जवाब में उन्होंने कहा:
"मुझसे संपर्क नहीं किया गया है और मेरे पास भारतीय टीम को फुल टाइम कोचिंग देने के लिए समय नहीं है। रॉयल्स के साथ अपने कार्यकाल से खुश हूं और देखते हैं कि यह कैसा रहता है।"
बता दें कि कुमार संगकारा पिछले तीन सीजन से आईपीएल में राजस्थान फ्रेंचाइजी के साथ जुड़े हैं। उनके मार्गदर्शन में टीम भले ही अभी तक ट्रॉफी ना जीत पाई हो लेकिन दो बार प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है।
वहीं, बात की जाए भारतीय टीम के हेड कोच पद की तो इसके लिए रिपोर्ट्स में सबसे आगे कोलकाता नाइटराइडर्स के मेंटोर और पूर्व भारतीय ओपनर गौतम गंभीर का नाम सबसे आगे चल रहा है। बताया जा रहा है कि गंभीर ने शर्त रखी है कि उन्हें अगर कोच बनाया जाएगा तभी वो आवेदन करेंगे। अब देखना होगा कि इस मामले में आगे क्या होता है।