कुमार संगकारा (Kumar Sangakkara) को साउथैम्पटन में आईसीसी हॉल ऑफ़ फेम की कैप दी गई और इसे देने के लिए पूर्व महान भारतीय बल्लेबाज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) मौजूद थे। उनके हाथों से कुमार संगकारा को यह कैप दी गई। सुनील गावस्कर ने कुमार संगकारा को कैप देते हुए स्वागत करने के अलावा कहा कि आपने खेल को टर्ब्युलेंस में संभाला था। आपने सचिन, द्रविड़ और लक्ष्मण के साथ खेल को संभाला।
कैप लेने के बाद कुमार संगकारा ने कहा कि सुनील गावस्कर जैसे महान खिलाड़ी से कैप मिलना सौभाग्य की बात है। वे महानतम ओपनर थे जिनको मैंने बचपन में देखा था। गावस्कर प्लास्टिक हेलमेट के साथ खतरनाक गेंदबाजों का सामना करते थे और सबसे ज्यादा शतक भी जड़े। वे साहस और दृढ विश्वास के साथ खेलते थे। उनके हाथ से इस कैप को प्राप्त करने से ज्यादा सम्मान की बात मेरे लिए नहीं हो सकती।
सुनील गावस्कर का बयान
गावस्कर ने भी कहा कि विकेट के पीछे रहने के बाद बल्लेबाजी करने के लिए जाना कभी आसान नहीं होता है। आप पहले बैटिंग करके विकेटकीपिंग के बारे में सोच सकते हैं। अगर आप श्रीलंका जैसी गर्म जगह पर चार सेशन कीपिंग के बाद बल्लेबाजी करें, तो यह आसान नहीं होता। यह उनके (संगकारा) समर्पण, स्टेमिना और फिटनेस के कारण हुआ। वह असाधारण रहा हैं।
कुमार संगकारा ने अपने करियर के सबसे पसंदीदा पलों में से एक 2014 के टी20 वर्ल्ड को माना। उस टी20 वर्ल्ड कप में श्रीलंकाई टीम ने भारत को फाइनल में हराया था। इसके अलावा संगकारा ने कहा कि मैंने क्रिकेट की फील्ड पर जो दोस्त बनाए, वे मैदान से बाहर भी काफी अच्छे दोस्त रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि हाल ही आईसीसी ने टेस्ट क्रिकेट खेल चुके 10 पूर्व खिलाड़ियों को हॉल ऑफ़ फेम में शामिल किया है। उनमें भारतीय टीम के पूर्व ऑल राउंडर वीनू मांकड़ का नाम भी शामिल है।