कुमार संगकारा ने आईसीसी अध्यक्ष के लिए सौरव गांगुली के नाम का समर्थन किया है। कुमार संगकारा ने कहा कि क्रिकेटिंग दिमाग और प्रशासनिक कार्यों में सौरव गांगुली को अनुभव है। यही कारण है कि सौरव गांगुली आईसीसी अध्यक्ष पद के लिए सही व्यक्ति हैं। इसके अलावा कुमार संगकारा ने आईपीएल आयोजन को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी।
सौरव गांगुली का बहुत बड़ा समर्थक खुद को मानते हुए कुमार संगकारा ने कहा कि उनकी मानसिकता पक्षपात करने वाली नहीं होगी। इसको देखते हुए आईसीसी अध्यक्ष पद के लिए सौरव गांगुली का नाम उपयुक्त हो सकता है। इंडिया टुडे से बातचीत करते हुए कुमार संगकारा ने इन सभी बातों का जिक्र किया है।
यह भी पढ़ें:3 भारतीय दिग्गज जो आईपीएल में सफल नहीं हो पाए
कुमार संगकारा का आईपीएल को लेकर बयान
कुमार संगकारा ने सौरव गांगुली के बारे में और भी कई बातें बताई और कहा कि क्रिकेट में उनका कुशाग्र दिमाग है और प्रशासनिक कामों का अनुभव भी उनके पास है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि दादा क्रिकेट में बदलाव लाने की क्षमता रखते हैं और मैं उनका समर्थक हूँ। उन्होंने कहा कि अध्यक्ष के रूप में बिना पक्षपात किये क्रिकेट के बारे में सोचकर काम करना चाहिए। दादा ऐसा कर सकते हैं और उनमें वह क्षमता है।
गौरतलब है कि सौरव गांगुली को आईसीसी अध्यक्ष के लिए चुनने की मांग कई बार उठी है। दक्षिण अफ्रीका के पूरा कप्तान ग्रेम स्मिथ ने भी सौरव गांगुली को आईसीसी अध्यक्ष बनाने की मांग कर चुके हैं। समय-समय पर उनके लिए आवाज उठती रहती है।
पूर्व श्रीलंकाई कप्तान ने कोरोना वायरस के समय आईपीएल का आयोजन करना ठीक बताया। उन्होंने कहा कि इस समय कोरोना वायरस के कारण लोगों के मन में एक टेंशन और भय बना हुआ है। आईपीएल के आयोजन से टेंशन दूर होने में मदद मिलेगी। उनके कहने का मतलब यही था कि लोगों का ध्यान खेल की तरफ होने से मन में कोरोना के बारे में ख़याल नहीं आएगा।