दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) को लेकर श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर कुमार संगकारा (Kumar Sangakkara) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि सैमसन के लिए कौन सा बैटिंग पोजिशन ज्यादा सही है। संगकारा के मुताबिक टी20 मैचों में सैमसन को चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करना चाहिए। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि सैमसन किसी भी पोजिशन पर बैटिंग करने में सक्षम हैं।
संजू सैमसन को श्रीलंका के खिलाफ जनवरी में होने वाली टी-20 सीरीज के लिए टीम में चुना गया है। हालांकि, उन्हें वनडे टीम से बाहर किया गया है। वह रणजी ट्रॉफी में अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने राजस्थान के खिलाफ पहली पारी में 82 रन बनाए थे जबकि दूसरी पारी में 69 रनों का योगदान दिया था। जयपुर में खेला गया वो मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ था। सैमसन काफी अच्छे लय में हैं।
संजू सैमसन को भारत के लिए अपनी पोजिशन से अलग बैटिंग करनी पड़ती है - संगकारा
सैमसन को भारतीय टीम में अलग-अलग पोजिशन पर खिलाया जाता है लेकिन राजस्थान रॉयल्स टीम में वो तीसरे नंबर पर खेलते हैं। वहीं कुमार संगकारा के मुताबिक नंबर 4 की जगह सैमसन के लिए ज्यादा सही है। स्पोर्ट्स टुडे से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,
टी20 क्रिकेट में संजू सैमसन नंबर 4 की पोजिशन के लिए ज्यादा सही हैं। वो तब बल्लेबाजी के लिए आएं जब पहले सात ओवर पूरे हो चुके हों। हालांकि वो कहीं भी बल्लेबाजी कर सकते हैं। मेरे हिसाब से भारत में जब वो बैटिंग करते हैं तो फिर उन्हें अपनी पोजिशन से अलग बल्लेबाजी करनी होती है। उनके पास पावर और टच है। इसके अलावा बेहतरीन टेंपरामेंट और उनका सिर और कंधा भी अच्छे पोजिशन में होता है। उन्हें पता है कि मुश्किल परिस्थितियों में बल्लेबाजी कैसे की जाती है। आप उन्हें कहीं भी खिला सकते हैं और वो अच्छी बल्लेबाजी करेंगे।