कुमार संगकारा ने मुश्किल गेंदबाजों में भारतीय नाम लिया

  कुमार संगकारा
कुमार संगकारा

कुमार संगकारा को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में धाकड़ बल्लेबाजों में से एक माना जाता था। वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में कुमार संगकारा दूसरे स्थान पर हैं। इसके अलावा कुमार संगकारा ने विश्वकप में लगातार चार शतक जड़े थे। कई बेहतरीन पारियां कुमार संगकारा के नाम हैं। अपने करियर में मुश्किल गेंदबाज के रूप में बात करने पर कुमार संगकारा ने जहीर खान और वसीम अकरम का नाम लिया।

एक सवाल-जवाब के सेशन में कुमार संगकारा से जब करियर में सबसे मुश्किल गेंदबाज के बारे में पूछा गया तो उन्होंने दो गेंदबाजों का नाम लिया और दोनों लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज हैं। कुमार संगकारा ने कहा कि वसीम अकरम एक बुरे सपने की तरह थे। इसके बाद उन्होंने कहा कि जहीर खान के सामने मैं कई बार खेला हूँ और वह काफी मुश्किल थे।

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड टीम में ओली रॉबिन्सन को बुलाया गया

कुमार संगकारा ने मुरलीधरन को बताया मुश्किल गेंदबाज

जब बतौर विकेटकीपर सबसे मुश्किल गेंदबाज के बारे में कुमार संगकारा से सवाल किया गया तब उन्होंने मुथैया मुरलीधरन का नाम लिया। मुरलीधरन की गेंदों में विविधता होती थी जो बल्लेबाज के अलावा कीपर को भी परेशान करने वाली होती थी। कुमार संगकारा ने कहा कि मुरली की गेंदबाजी के सामने श्रीलंकाई मौसम में उनका मेंटल और फिजिकल टेस्ट होता था।

 कुमार संगकारा
कुमार संगकारा

कुमार संगकारा ने श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के लिए कई बार बेहतरीन पारियां खेली। उनकी तकनीक और आकर्षक शॉट दर्शकों को भी ख़ासा पसंद आते थे। टेस्ट क्रिकेट में कुमार संगकारा ने 12 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं। इसके अलावा वनडे क्रिकेट में उनके नाम 14 हजार से भी ज्यादा रन हैं। सिर्फ सचिन तेंदुलकर ही इस मामले में उनसे आगे हैं जिन्होंने 18 हजार से ज्यादा रन वनडे अंतरराष्ट्रीय करियर में बनाए थे।

श्रीलंका की टीम 2011 में भारत के खिलाफ वर्ल्ड कप फाइनल हार गई थी। कुमार संगकारा कप्तान थे और यह उनके लिए दुर्भाग्यपूर्ण पल था। हालांकि 2014 के टी20 वर्ल्ड कप में श्रीलंका की टीम ने भारत को फाइनल में हराकर उस पराजय का बदला लिया था। कुमार संगकारा संन्यास के बाद भी काउंटी क्रिकेट में खेले थे।

Quick Links

App download animated image Get the free App now