ज़हीर खान को बनाया जाए भारतीय टीम का गेंदबाजी कोच : अनिल कुंबले

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा हाल ही में आयोजित बैठक में भारत के प्रमुख कोच अनिल कुंबले ने भारतीय टीम का गेंदबाजी कोच बनाने के लिए पूर्व तेज गेंदबाज ज़हीर खान के नाम की सिफारिश की। कुछ दिन पहले ही खबर आई थी कि अनुभवी ऑफ़स्पिनर हरभजन सिंह ने भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच के रूप में ज़हीर खान को उपयुक्त विकल्प बताया था। अब कुंबले ने भी ज़हीर का नाम प्रस्तावित किया है। 2017 इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के फाइनल से पूर्व आयोजित बैठक में कुंबले ने बीसीसीआई के अधिकारियों और प्रशासकों की समिति (सीओए) के सामने ज़हीर की सिफारिश की। भारतीय कोचिंग स्टाफ में जल्द ही बदलाव होने की पूरी उम्मीद है क्योंकि बोर्ड ने भारतीय टीम के प्रमुख कोच के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह भी पढ़ें : टीम इंडिया के तेज गेंदबाजी कोच के रूप में जहीर खान श्रेष्ठ विकल्प : हरभजन सिंह टाइम्स ऑफ़ इंडिया के मुताबिक कोई अधिकारी ऑन रिकॉर्ड इसकी पुष्टि नहीं करना चाहता कि बोर्ड की बैठक में ऐसा कोई फैसला लिया गया। मगर एक भरोसेमंद सूत्र ने इस खबर की पुष्टि कर दी है। सूत्र के हवाले से कहा गया, 'जी हां, भारतीय टीम के लिए गेंदबाजी कोच चाहते हैं कुंबले और उन्होंने इस भूमिका के लिए ज़हीर के नाम की सिफारिश की है। हम सही समय पर कुंबले के प्रस्ताव के बारे में विचार करेंगे। हालांकि, इसका कोई स्पष्टीकरण नहीं मिला है कि 92 टेस्ट में 311 और 200 वन-डे में 282 विकेट लेने वाले ज़हीर इंग्लैंड में चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम के साथ जुड़ेंगे या नहीं। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि 38 वर्षीय ज़हीर से बोर्ड ने पिछले साल भी इस पद के लिए बात की थी, लेकिन यह बात समझौते तक नहीं पहुंच पाई थी। जानकारी मिली कि ज़हीर ने 100 दिनों के लिए 4 करोड़ रुपए की मांग की थी। बीसीसीआई के मुताबिक यह बहुत महँगी मांग थी। कुंबले ने संजय बांगर का पद बदलकर सहायक कोच बनाने का प्रस्ताव रखा। एक सूत्र ने कहा, 'मौजूदा समय में बांगर भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच हैं। यह देखना होगा कि बोर्ड कुंबले की सलाह मानेगी या नहीं क्योंकि सहायक कोच का वेतन 4 करोड़ रुपए होगा।'

Edited by Staff Editor