ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच टेस्ट श्रृंखला का पहला मैच 24 जनवरी (गुरुवार) से गाबा में खेला जाएगा। कंगारू कप्तान टिम पेन ने मैच से एक दिन पहले प्लेइंग इलेवन की घोषणा की। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कर्टिस पैटरसन और झाय रिचर्ड्सन टेस्ट क्रिकेट में अपना अंतर्राष्ट्रीय पर्दापण करेंगे।
पैटरसन ने वर्ष 2011 में शेफील्ड शील्ड में डेब्यू के दौरान यादगार शतक लगाया था। तब वह महज 18 वर्ष के थे। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ अभ्यास मैच में लगातार दो नाबाद शतक (157* व 102* ) लगाए। इस शेफील्ड शील्ड में उनका प्रदर्शन लाजवाब रहा है। उन्होंने इस सत्र में खेले 6 मैचों में एक शतक व 3 अर्धशतक की मदद से 428 रन बनाए। वह इस सत्र के 11वें सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं, जबकि न्यू साउथवेल्स की ओर से निक लार्किन ( 494 रन) और डैनियल ह्यूज (462 रन) के बाद तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
रिचर्ड्सन ने हाल ही में सम्पन्न हुई एकदिवसीय श्रृंखला में भारत के खिलाफ प्रभावशाली प्रदर्शन किया था। उनके शानदार प्रदर्शन के नतीजे के तौर पर उनको टेस्ट टीम में चुना गया है। उन्हें जोश हेजलवुड की अनुपस्थिति में टीम में चुना गया है। रिचर्ड्सन को गाबा में खेले जाने वाले पहले टेस्ट के लिए पीटर सिडल के ऊपर वरीयता दी गयी है। 22 वर्षीय युवा गेंदबाज के लिए उनका घरेलू सत्र शानदार रहा। इस सत्र में उन्होंने वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के लिए सर्वाधिक विकेट अपने नाम किये
ऑस्ट्रेलिया की टीम में जो बर्न्स और मार्कस हैरिस टीम के सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाएंगे। वहीं अनुभवी उस्मान ख़्वाजा मध्यक्रम में अपनी जिम्मेदारी दिखाएंगे।
श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम इस प्रकार है -
मार्कस हैरिस, जो बर्न्स, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लेबुसचेन, ट्रैविस हेड, कर्टिस पैटरसन, टिम पेन (कप्तान व विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, झाय रिचर्ड्सन और नाथन लियोन ।
Get Cricket News In Hindi Here.